Ram Gopal Varma Controversy: फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. रंगीला, सरकार, शिवा और कंपनी जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले वर्मा पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. यह आरोप उन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगा है, जिसमें उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए आंध्र प्रदेश में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वर्मा के खिलाफ यह मुकदमा राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेदा श्रीनिवास की तरफ से दर्ज कराया गया है, जिस पर आंध्र पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो वर्मा की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
लगातार धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा है आरोप
राम गोपाल वर्मा पर लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कमेंट करने का आरोप है. हाई कोर्ट के वकील मेदा श्रीनिवास ने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्मा सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे हैं. उन्होंने फेसबुक के अलावा यूट्यूब वीडियोज में भी ऐसे कमेंट किए हैं, जिनसे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेदा श्रीनिवास ने थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दी है. उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने पुलिस को राम गोपाल वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट्स के वीडियो क्लिप और स्क्रीनशॉट बतौर सबूत दिए हैं. पुलिस इन सबूतों की जांच कर रही है.
'हिंदू मूल्यों के प्रति वर्मा की उपेक्षा दिखाते हैं कमेंट'
श्रीनिवास ने शिकायत में कहा है कि वर्मा ऐसे खतरनाक कमेंट्स कर रहे हैं, जिनसे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है और ये हिंदू धर्म के मूल्यों व परंपराओं की उपेक्षा करते हैं. वर्मा के कमेंट्स ऑपिनियन से ज्यादा उकसावे वाले हैं, जो आपत्तिजनक और सार्वजनिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं. ऐसे कमेंट्स किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं है. कोई भी सिविल सोसायटी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल नफ़रत फैलाने और धर्म का अपमान करने के लिए नहीं कर सकता. इसकी मिसाल कायम करने के लिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है.'
पुलिस ने शुरू कर दी है सबूतों की जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल श्रीनिवास की तरफ से वर्मा के खिलाफ दिए गए सबूतों की जांच चल रही है. जांच में कोई रिजल्ट मिलने के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा. अभी तक इस मुकदमे को के राम गोपाल वर्मा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनसे मीडिया संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ram Gopal Varma पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, FIR दर्ज