डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे पर हर हफ्ते अलग-अलग शो ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कभी कोई कहानी टॉप पर होती है तो कभी कोई इस चक्कर में राइटर्स ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लेकर आते हैं कि देखने वाले का दिमाग चकरा जाए. इनका चक्कर सीधा टीआरपी पर पड़ता है. अब Ormax Media ने छठे हफ्ते की TRP लिस्ट जारी कर दी है तो चलिए जानते हैं इस बार कौनसे शो ने बाजी मारी और कौनसा शो ऊपर से नीचे लुढ़का.
Number-1 'तारक मेहता का चश्मा'
इस हफ्ते भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो टीआरपी के मामले में नंबर एक की पोजीशन पर है. खास बात है कि यह शो कई साल पुराना है और अभी भी लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
Number-2 'अनुपमा'
कई महीनों से नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा जमाने वाले सीरियल Anupama के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. दर्शकों को इस शो की कहानी अब थोड़ी बोरिंग सी लग रही है. अब यह शो नंबर 1 पर नहीं बल्कि नंबर 2 पर है.
Number-3 'द कपिल शर्मा शो'
नंबर तीन की पोजीशन पर मशहूर कॉमेडी सीरियल The Kpail Sharma Show है. यह शो लगातार टीआरपी में नंबर तीन पर बना हुआ है.
Number-4 'भाग्य लक्ष्मी'
Bhagya Lakshmi सीरियल की कहानी दर्शकों को रास आ रही है. जिसका सबूत इस सीरियल की टीआरपी रेटिंग है. इस हफ्ते यह सीरियल नंबर 4 पर है.
Number-5 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के निकलने के बाद से Yeh Rishta Kya Kehlata Hai टीआरपी में नंबर 5 की पोजीशन पर है. पिछली बार इसकी रेटिंग 7 थी, लिहाजा पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार सीरियल की रेटिंग ज्यादा अच्छी आई है.
ये भी पढ़ें:
1- Naagin 6 के एक एपिसोड के लिए एक्टर्स ले रहे तगड़ी फीस, जानें- पूरी डिटेल
2- KGF 2 से भिड़ेंगे शाहिद कपूर, जानें- कब रिलीज होंगी दो मोस्ट अवेडेट फिल्में
- Log in to post comments

Anupama Star plus TRP
TRP Rating: Anupama को लगा झटका, टप्पू के पापा ने मारी बाजी