मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. हाल ही में केरल पुलिस ने मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको (Shine Tom Chacko) को कथित तौर पर नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर चंद घंटों बाद उन्हें बेल मिल गई. उनके खिलाफ एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. एक्ट्रेस का कहना था कि एक्टर ने ड्रग्स के नशे में धुत होकर सेट पर उनके साथ बदसलूकी की थी.

शाइन टॉम चाको को शनिवार को कोच्चि पुलिस ने ड्रग मामले से संबंधित चार घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी कुछ दिनों पहले कोच्चि के एक होटल से कथित तौर पर मादक पदार्थों यानी ड्रग्स की छापेमारी के दौरान भाग जाने के बाद हुई थी. चाको पर. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (मादक दवाओं या मनोदैहिक पदार्थों का सेवन) और 29 (अपमानजनक और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार, जल्द ही मेडिकल जांच और अन्य कार्यवाही की जाएगी. वहीं गिरफ्तारी के कुछ देर बाद उन्हें बेल भी मिल गई.

इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने पिछले साल एक फिल्म सूथ्रवाक्यम की शूटिंग के दौरान चाको पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. पहले एक्ट्रेस ने नाम नहीं बताया था पर बाद में उन्होंने चाको की पहचान की और आरोप लगाया कि उन्होंने एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ थूका था.

ये भी पढ़ें: Vijay के लिए इफ्तार पार्टी बनी मुसीबत, अब साउथ स्टार के खिलाफ जारी हुआ फतवा

कौन हैं Shine Tom Chacko? 

चाको एक मलयालम एक्टर हैं. वो पहले एक असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. मलयालम सिनेमा के साथ-साथ कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. लगभग 9 सालों तक चाको ने निर्देशक कमल के सहायक के रूप में काम करने के बाद, फिल्म गद्दामा से एक्टिंग में कदम रखा. 

वो ई अदुथा कालथु, चैप्टर, अन्नायम रसूलम, मसाला रिपब्लिक और जिगरथंडा डबलएक्स सहित कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके हैं. 2014 में आई फिल्म इतिहास में वो पहली बार लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वो बीस्ट, दसारा, कुरूप, देवरा, डाकू महाराज और गुड बैड अग्ली में भी नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं साउथ एक्ट्रेस Shruthi Narayanan? जिनके प्राइवेट कास्टिंग काउच वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is Malayalam actor Shine Tom Chacko arrested Kerala police for alleged drug use interrogation gets bail after arrest
Short Title
कौन हैं एक्टर Shine Tom Chacko? जो ड्रग्स केस में पहले हुए गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shine Tom Chacko
Caption

Shine Tom Chacko

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं एक्टर Shine Tom Chacko? जो ड्रग्स केस में पहले हुए गिरफ्तार, फिर चंद घंटों में मिल गई बेल

Word Count
426
Author Type
Author