Samantha Ruth Prabhu साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में छा चुकी हैं. एक्ट्रेस आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
Slide Photos
Image
Caption
एक बार इंस्टाग्राम पर सामंथा ने खुद बताया था कि उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी. उन्होंने ये भी बताया कि उस समय वो 10वीं या 11वीं क्लास में थीं. ये सैलरी उन्हें एक कॉन्फ्रेंस के दौरान एक होटल में होस्टेस के रूप में 8 घंटे की शिफ्ट कर के मिली थी.
हालांकि आज वो साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हं. सामंथा हर फिल्म के लिए आम तौर पर ₹3.5 से ₹4 करोड़ के बीच लेती हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वो हर फिल्म के लिए 8-10 करोड़ तक चार्ज कर सकती हैं.
Image
Caption
सामंथा ने 2010 में तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. 2023 में वो फिल्म कुशी में नजर आई थीं. फिर 2024 में वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में दिखी थीं. वो अब तक करीब 50 फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने द फैमिली मैन 2 से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.
Image
Caption
सामंथा रूथ प्रभु मायोसिटिस नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो मांसपेशियों में सूजन और कमजोरी का कारण बनती है. इसको लेकर वो इलाज करा रही हैं और तकलीफ के बावजूद मुस्कुराती रहती हैं.
Image
Caption
सामंथा रुथ प्रभु ने नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद कपल ने अक्टूबर 2021 में तलाक ले लिया था. नागा चैतन्य ने अब शोभिता से शादी कर ली है पर सामंथा अब भी सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.
Image
Caption
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा की कुल संपत्ति 101 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी कारें हैं जिसमें जेगुआर एक्सएफ, लैंड रोवर, ऑडी क्यू7, पोर्श केमैन जीटीएस, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी शामिल हैं. उनके एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो समुद्र के नजारे वाले एक खूबसूरत तीन बेडरूम वाले घर की भी मालकिन हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है.
Samantha Ruth Prabhu birthday special biography net worth income ex husband Naga Chaitanya suffering from Myositis Instagram filmography upcoming films