अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) इसी महीने की 18 तारीख में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. केसरी 2 को दर्शकों का पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला है. लोग फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि केसारी 2 को पहलगाम के आतंकी हमले के बाद लोग देखने पहुंच रहे है.
केसरी 2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन 9.75 रुपये, तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले मंडे को इसने 4.5 करोड़ कमाए थे, फिर पहलगाम हमले वाले दिन इसने 5 करोड़ कमाए थे. हालांकि उसके बाद से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसने छठे दिन 3.6 करोड़ और सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सारे आंकड़े Sacnilk से लिए गए हैं.
इसने पहले हफ्ते 46 करोड़ रुपये की कमाई थी. इसके बाद शुक्रवार आठवें दिन 4.05 रुपये, नौंवे दिन 7.15 करोड़ और संडे को इसने 5.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में वीकेंड में इसकी कमाई में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म को कई मायनों में फायदा मिला है. देखना ये होगा कि आने वाले समय में केसरी 2 की कमाई कितनी होती है.
ये भी पढ़ें: क्या कहती है Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 की कहानी, जानें ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh की जुबानी
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये हमला वहां मौजूद टूरिस्ट पर किया गया था. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. वहीं, इस घटना के बाद देश भर के लोगों में गुस्सा है और बॉलीवुड सितारों ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की है. अक्षय कुमार ने भी मुंबई में केसरी 2 की स्क्रीनिंग के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में भी बात की और गुस्सा जाहिर किया.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर बोले Akshay Kumar, Kesari 2 का डायलॉग दोहराते हुए कही आतंकवादियों से ये बात
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kesari 2
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अक्षय कुमार की Kesari 2 को मिल गया 'राष्ट्रवाद' का बूस्टर डोज, कमाई में हुआ इजाफा!