छोटे पर्दे से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं. बिग बॉस में अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के जाने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ खूब सुर्खियों में रही. विक्की की मां और अंकिता की सास भी शो में शिरकत करने के बाद से लाइमलाइट में रही. इन दिनों दोनों रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिख जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील पोस्ट की है जिससे उन्होंने साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
दरअसल बीते काफी समय से चर्चा है कि अंकिता मां बनने वाली हैं. विक्की की मां ने अपने पोता/पोती को देखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी. विक्की की मां की इस इच्छा के कारण अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं. कई लोगों को उनकी फोटोज देखकर लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि हर बार अंकिता ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वो अभी मां नहीं बनने वाली हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने एक मजेदार रील पोस्ट की है जिसमें बता दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: 19 की उम्र में Ankita Lokhande हुईं कास्टिंग काउच की शिकार, प्रोड्यूसर ने ऐसे फैलाया था जाल
अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक मजेदार रील शेयर की जिसमें उन्हें अब वायरल हो रहे गाने 'वर्तमान आंखों का धोखा है' पर डांस करते देखा जा सकता है. अंकिता की रील में एक टेक्स्ट था 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप कब बच्चे पैदा करने का प्लान कर रही हैं.' क्लिप को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन दिया 'वर्तमान इसके लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav ने नेपोटिज्म पर मारा Karan Johar को ताना, तो Ankita Lokhande ने किया बचाव
अंकिता लोखंडे टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी शो 'पवित्रा रिश्ता' से अपना करियर शुरू किया था. इसमें वो अर्चना नाम के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की भी कुछ फिल्में की हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Vicky Jain Ankita Lokhande
Ankita Lokhande की सास का टूटा अरमान, इस साल भी नहीं बनेंगी 'दादी', खुद एक्ट्रेस ने तोड़ा दिल!