Celebrity Masterchef 2025 Finale: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस साल काफी चर्चा में रहा. शो में तमाम सेलेब्स नजर आए जिन्होंने अपने कुकिंग स्किल से जजों को इंप्रेस किया. इस शो को फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने जज किया था. वहीं आखिरकार इस सीजन को विनर मिल गया है. मशहूर टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी दी गई है. साथ ही 20 लाख रुपये कैश भी ईनाम के तौर पर दिए गए हैं. उन्होंने जज फराह खान, संजीव कपूर और रणवीर बरार को अपने खाने से इंप्रेस किया था.
गौरव खन्ना ने खिताब जीता है, वहीं निक्की तंबोली पहली रनर-अप और तेजस्वी प्रकाश दूसरी रनर-अप बनीं. उनके अलावा शो में फैजल शेख, राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, दीपिका कक्कड़, कबिता सिंह, आयशा झुलका, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर नजर आए थे. पूरे सीजन में गौरव ने जजों को काफी इंप्रेस किया. उन्हें शेफ रणवीर बरार का चाकू भी मिला है. कई बार अपने खाने के लिए जजिंग पैनल से उनके लिए चम्मच से टैप किया है.
फिनाले में गौरव खन्ना भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा 'यह मेरा पहला रियलिटी शो है और मुझे हमेशा से लगता था कि ऐसे शो में कुछ भी वास्तविक नहीं होता. यह पहली बार है जब मैं कैमरे के सामने रो रहा हूं.'
ये भी पढ़ें: Anupamaa से बेहद बोल्ड हैं 'अनुज कपाड़िया' की रियल वाइफ, खूबसूरती में बी टाउन की हसीनाओं को भी देती हैं मात
गौरव खन्ना टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा वो कुमकुम, लव ने मिला दी जोड़ी, प्रेम या पहले - चंद्रकांता और ये प्यार न होगा कम में भी नजर आए हैं. उन्होंने अभिनय सफर की शुरुआत भाभी नाम के टीवी शो से की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Celebrity Masterchef 2025 Finale Gaurav Khanna
Celebrity Masterchef 2025 Finale: टीवी एक्टर Gaurav Khanna ने अपने नाम की विनर की ट्रॉफी, जीती तगड़ी रकम