सीआईडी (CID) इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो और इस शो में एसीपी प्रद्युमन (Acp Pradyuman) का किरदार दर्शकों का सबसे पसंदीदा है. हालांकि अब एसीपी प्रद्युमन के किरदार को लेकर कंफर्मेशन आया है कि उनकी शो में मौत हो गई है. दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित और शनिवार रात को सोनी लिव पर स्ट्रीम किए गए सीआईडी के लेटेस्ट एपिसोड में शिवाजी साटम (Shivaji Satam) द्वारा निभाए गए किरदार की मौत शो के खलनायक बारबोजा के जरिए हो गई है. बारबोजा का किरदार फिल्म निर्माता और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने निभाया है. 

एपिसोड के बाद सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एसीपी प्रद्युम्न की तस्वीर शेयर की है और पोस्ट में लिखा, '' एक एरा का अंत. एसीपी प्रद्युमन(1998-2025). एसीपी प्रद्युमन की प्यारी याद में एक ऐसा नुकसान जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- 'दया कुछ तो गड़बड़ है' CID के ACP प्रद्युमन की होगी मौत! खुद एक्टर ने कही ये बड़ी बात

फैंस हुए इमोशनल

इस खबर के सामने आने के बाद सीआईडी के फैंस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा, '' माफ करें, यह एसीपी प्रद्युमन के लिए RIP नहीं है. यह सीआईडी के लिए RIP है और सोनी टीवी के लिए RIP है, क्योंकि इस कदम से आपने न केवल एक किरदार को समाप्त कर दिया है. आपने एक विरासत को दफना दिया है. आपने लाखों लोगों की फीलिंग्स को नष्ट किया है. एसीपी सर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. यह आपका सम्मान, आपकी अमेजिंग और वफादार फैंस के साथ आपका रिश्ता है, जो आज वास्तव में मर गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' क्या आप लोग इसका मतलब समझते भी हैं? इसे कितने तरीकों से गलत समझा जा सकता है? अगर कोई इसे किरदार के बजाय अभिनेता के बारे में सोचे तो क्या होगा? अगर आपमें थोड़ी भी शर्म बची है तो इसे हटा दें!

यह भी पढ़ें- Dinesh Phadnis Passed Away: CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स' के निधन से सदमें में इंडस्ट्री, डैमेज लिवर ने ली जान

सीआईडी से बाहर होने पर शिवाजी साटम ने कही ये बात

वहीं, सीआईडी ​​से बाहर निकलने के बारे में बात करते हुए शिवाजी साटम ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, "मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स जानते हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है. मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, मुझे नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं. फिलहाल मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं. मेरा ट्रैक फिर से शुरू होगा या नहीं, यह मेकर्स अच्छी तरह जानते हैं.

27 सालों से चला आ रहा है सीआईडी

यह शो 1998 में शुरू हुआ और तब से यह दर्शकों की पसंद बना हुआ है. अक्टूबर 2018 में इसका पहला सीजन समाप्त होने के बाद, शो को दिसंबर 2024 में दूसरे सीज़न के लिए दोबारा शुरू किया गया. CID ने अब तक करीब 1600 एपिसोड देखे हैं, जो इसे भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला काल्पनिक शो बनाता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CId Acp Pradyuman Death Confirmed By Sony Tv Shivaji Satam Fans Become Emotional Says This Is End Of Sony Tv
Short Title
CID के Acp Pradyuman की मौत हुई कंफर्म, Sony TV ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए इमो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ACP Pradyuman dies in CID
Caption

ACP Pradyuman dies in CID

Date updated
Date published
Home Title

CID के Acp Pradyuman की मौत हुई कंफर्म, Sony TV ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए इमोशनल

Word Count
558
Author Type
Author