टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स हैं, जो कि सालों तक साथ रहने, शादी करने के बाद कई कारणों से अलग हो गए. इस लिस्ट में टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) से शादी की थी. हालांकि कपल का रिश्ता टूट गया था. वहीं, अब सालों बाद इंद्रनील ने अपने तलाक को लेकर बात की है.
दरअसल, इंद्रनील ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बरखा संग अपने तलाक को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि, '' लोग अक्सर कहते हैं कि हमारी शादी अनसक्सेसफुल रही, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता. हमने अपनी लाइफ के 14 साल साथ बिताए हैं. इस दौरान हमने अच्छे बुरे सभी पल साथ जिए. शुरुआत से ही हम दोनों काफी अलग थे और शादी के बाद हम दोनों में काफी बदलाव आ गया था.
तलाक का पड़ा पॉजिटिव असर
आगे इंद्रनील ने कहा, '' तलाक के बाद मुझे खुद में पॉजिटिव इफेक्ट नजर आया. ऐसे में हम अपनी शादी को असफल नहीं बोल सकते हैं. तलाक के वक्त लोगों ने मुझे कई तरह की सलाह दी थी, लेकिन मैंने किसी की भी नहीं सुनी. मैंने वही किया जो मुझे ठीक लगा.
यह भी पढ़ें- Asur 2 Vrinda: कौन है असुर 2 की भोलीभाली वृंदा, सीजन 3 में निभाएंगी ये खौफनाक किरदार
इस कारण टूटा इंद्रनील-बरखा का रिश्ता
आपको बता दें कि साल 2021 में बरखा और इंद्रनील के रिश्ता टूटने की खबरें सामने आईं थी. इस दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया था कि इंद्रनील का बंगाली एक्ट्रेस ईशा शाहा संग अफेयर चल रहा है. 14 साल तक साथ रहने के बाद साल 2022 में बरखा और इंद्रनील का तलाक हो गया था. कहा जाता है कि बरखा अपनी शादी बचाना चाहती थीं, लेकिन तलाक का फैसला इंद्रनील का था. बता दें कि कपल की एक बेटी भी है.
काम को लेकर बात करें तो बरखा को आखिरी बार वेब सीरीज असुर 2 में देखा गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Indraneil Sengupta
इस शादीशुदा टीवी एक्टर का था अफेयर! पत्नी से तलाक का नहीं है कोई मलाल