सीआईडी (CID) टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो को करीब 27 साल हो गए हैं और इस शो ने तमाम कलाकारों को पहचान दिलाई है. वहीं, आज हम इस शो के एक्टर आदित्य श्रीवास्तव ( Aditya Srivastava) की, जो कि इस शो में ऑफिसर अभिजीत के रोल में नजर आते हैं.
आदित्य श्रीवास्तव ने 21 जुलाई 1968 को हुआ था. एक्टर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और उसके बाद उन्होंने थिएटर में काम किया. इसके बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए वह 1989 में दिल्ली आ गए. इस बीच उन्होंने थिएटर श्रीराम सेंटर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में काम शुरू किया. आदित्य को पहला ब्रेक बैंडिट क्वीन फिल्म से मिला. इस फिल्म में उन्होंने पुत्तीलाल का किरदार निभाया.
यह भी पढ़ें- CID के Acp Pradyuman की मौत हुई कंफर्म, Sony TV ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए इमोशनल
इन फिल्मों और शो में किया काम
इसके बाद वह 1995 में मुंबई शिफ्ट हो गए. इस बीच उन्होंने कई प्रोमो और विज्ञापनों के लिए वॉइस ओवर किया है. इसके बाद वह टीवी शो ब्योमकेश बख्शी, रिश्तें, आहट, 9 मालाबार हिल्स, ये शादी नहीं हो सकती जैसे टीवी शो में नजर आए. इसके बाद 1999 में उन्हें सीआईडी का ऑफर आया और इसके बाद वह दर्शकों के बीच स्टार बन गए. इसके बाद वह उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. वह पांच, दिल पे मत ले यार, कालो, सत्या, मात्रभूमि, ब्लैक फ्राइडे, गुलाल जैसी फिल्मों में नजर आए.
आदित्य की फीस
बता दें कि आदित्य रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईडी के लिए 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड लेते हैं.
यह भी पढ़ें-'दया कुछ तो गड़बड़ है' CID के ACP प्रद्युमन की होगी मौत! खुद एक्टर ने कही ये बड़ी बात
पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने मानसी श्रीवास्तव से शादी. कपल के दो बच्चे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aditya Srivastava
कौन हैं CID के Aditya Srivastava? जो सालों से 'ऑफिसर अभिजीत' बन कर रहे दिलों पर राज