Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की एक्स भाभी इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़ दिया है और वह वापस से अपने होम टाउन बीकानेर, राजस्थान शिफ्ट हो गई हैं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है. साथ ही वह अब क्या कर रही हैं, चलिए जानते हैं.
दरअसल, चारू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह सलवार कमीज और साड़ियां बेच रही हैं. चारू असोपा ऑनलाइन सूट बेचकर अपना गुजारा चला रही हैं. इस बारे में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की है और कंफर्म किया है कि वह ऑनलाइन सूट बेच रही हैं. उन्होंने कहा, '' मैं अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने अभी मुंबई छोड़ दी है और मैं इन दिनों अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हूं. जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है.
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने पत्नी Charu Asopa से लिया तलाक, एक्स वाइफ के लिए लिखा इमोशनल नोट
एक्ट्रेस ने मुंबई में आ रही दिक्कतों पर कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा, '' मुंबई में रहना आसान नहीं है, इसमें पैसे लगते हैं. मेरे लिए महीने का खर्च 1 लाख 1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें किराया और बाकी सब शामिल था, जो कि आसान नहीं है. इसके अलावा जब मैं नायगांव में शूटिंग कर रही होती हूं, तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती. यह बहुत मुश्किल होता था. घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लांड था. यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था.
ट्रोल्स को चारू ने दिया जवाब
इस बीच उन्होंने ट्रोल्स और अपने फाइनेंशियल दिक्कतों को लेकर बात की. उन्होंने कहा, '' जब आप कुछ नया शुरू करते हैं, तो हर कोई स्ट्रगल करता है. मेरे मामले में क्या अलग है? मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने और स्टॉफ से लेने तक सब कुछ खुद ही कर रही हूं. जब मैं एक्टिंग के लिए मुंबई आई थी, तब भी यह आसान नहीं था. मैंने अपने लिए एक नाम बनाना के लिए स्ट्रगल किया और मैं कामयाब रही. अब मैंने यह बिजनेस शुरू किया, ताकि मैं अपने बच्चे पर ध्यान दे सकूं और मुझे नहीं लगता कि यह गलत है.
यह भी पढ़ें- बेटी को घर पर अकेला छोड़ने पर छलका Charu Asopa का दर्द, लेनी पड़ी एक्स पति Rajeev Sen की मदद
मुंबई छोड़ने से पहले चारू ने किया था राजीव को मैसेज
चारू की बेटी जियाना के पिता और एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड और एक्टर राजीव सेन उनके साथ है. एक्स कपल ने अपने रिश्ते में आ रही दिक्कतों के कारण तलाक ले लिया था और इसको लेकर दोनों काफी चर्चा में रहे थे. एक्ट्रेस ने राजीव को लेकर कहा कि, '' वह हमेशा बीकानेर में अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं. मुंबई छोड़ने से पहले मैंने उन्हें अपनी प्लानिंग के बारे में बताया था और उन्हें मैसेज किया था.
इसके अलावा ऑनलाइन कपड़े बेचने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, '' ऐसा नहीं है कि मैं किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रही थी. मैं डेली सोप नहीं करना चाहती क्योंकि मैं जियाना पर ध्यान देना चाहती हूं और मैं यहां से डिजिटल कंटेंट शूट कर सकती हूं, अगर मुझे शूटिंग के लिए सफर करना पड़ता है, तो घर वापस आने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि मैं हमेशा जियाना को नानी के बजाय उसके दादा-दादी के पास छोड़ सकती हूं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sushmita Sen, Charu Asopa
Sushmita Sen की एक्स भाभी Charu Asopa के बिगड़े हालात, पैसों की तंगी के चलते छोड़ी मुंबई, अब ऐसे कर रही गुजारा