टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और उनके पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर ही अपनी रोमांटिक और फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. कपल ने 8 जुलाई साल 2016 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं. लेकिन इस बीच कपल को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे अलग होने वाले हैं. दोनों को लेकर रूमर्स उड़ रही हैं कि कपल तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बारे में खुद दिव्यांका के पति और एक्टर विवेक ने रिएक्ट किया है और पूरी सच्चाई बताई है. 

दरअसल, एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान जब विवेक से उनकी डायवोर्स रूमर्स को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' बहुत मजे आ रहे हैं. मैंने देखा. मैं और दिव्यांका हंस रहे थे. हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते ये सब पढ़ रहे थे. हमने सोचा थोड़ा और लंबा होता तो हम पॉपकॉर्न भी मंगा लेते. ये एंटरटेनमेंट है और कुछ नहीं. मैं भी यूट्यूब ब्लॉगिंग करता हूं. मुझे पता है कि क्लिकबेट क्या होता है. तो मैं ये जो बिजनेस मॉडल है उसे बहुत अच्छे से समझता हूं. सनसनी थंबनेल डाल दोगे तो लोग आएंगे. वो वीडियो देखेंगे. लेकिन उसमें कुछ होता नहीं है. आपको कुछ अनरियल लगे तो व्यूज मत बढ़ाओ. फालतू की जो न्यूज होती है वो आती रहती हैं और ये फेक एंटरटेनमेंट है.

यह भी पढ़ें- जब Divyanka Tripathi ने खोली TV इंडस्ट्री की पोल, Casting Couch पर किया था चौंकाने वाला खुलासा

ऐसे शुरू हुई थी विवेक और दिव्यांका की लव स्टोरी

बता दें कि दिव्यांका और विवेक को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी. इस शो में दिव्यांका ने इश्किता का रोल किया था और विवेक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे और इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल में बदल गई और कपल ने 2016 में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- विदेश में लुट गए Vivek -Divyanka Tripathi, पैसे पासपोर्ट सब हुआ चोरी, कैसे होगी 'घर वापसी'

इन टीवी स्टार्स ने हाल ही में लिया तलाक

बता दें कि इन दिनों टीवी एक्टर्स की डायवर्स को लेकर रूमर्स जोरों पर हैं. इस बीच टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और एक्टर रवीश देसाई ने डायवोर्स लिया है. दोनों ने कई साल शादी के बाद यह फैसला लिया. इसके अलावा एक्टर अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने भी अपनी शादी 9 साल बाद खत्म कर दी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vivek Dahiya React On Divorce Rumors With Wife Divyanka Tripathi Says Its All Fake Entertainment
Short Title
शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya? ले रहे तलाक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya
Caption

Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya

Date updated
Date published
Home Title

शादी के 9 साल बाद अलग हो रहे हैं Divyanka Tripathi और Vivek Dahiya? ले रहे तलाक

Word Count
451
Author Type
Author