Blood Sugar Control Fruits: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और लाइफस्टाइल के बीच डायबिटीज एक आमस समस्या बन गई है. करोड़ों लोग इस लाइलाज बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इसमें ब्लड शुगर हाई और लो होने लगता है, जिसे कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि डायबिटीज मरीजों के लिए खाना पीने की समस्या बनी रहती है. इसका हाई लेवल किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. यह दिल से लेकर किडनी और आंखों तक को प्रभावित करता है. हालांकि इसे सही खानपान और लाइफस्टाइल को फॉलो कर कंट्रोल में किया जा सकता है. इसके लिए डाइट में जामुन बेरजी से लेकर अमरूद को शामिल कर लें. इनका सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल कर कई बीमारियों से बचाता है.
जामुन
खट्टे मीठे जामुन खाना स्वाद में जितने लाजवाब हैं. यह सेहत के लिए उतने ही फायदेमंद है. इनका सेवन खासकर डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है. इनका सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. जामुन का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर के लेवल को तेजी से बढ़ने से रोकती है. जामुन में जंबोलिन और जंबोसिन नामक तत्व होते हैं. यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने से रोकते हैं. यह इंसुलिन को बूस्ट करता है. इसके बीजों का सेवन करने से भी ब्लड शुगर कंट्रोल में बना रहता है.
अमरूद के फायदे
अमरूद खाने में मीठा होने के साथ ही ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में फायदेमंद होता है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है. यही वजह है कि डायबिटीज मरीजों के लिए अमरूद बेहद फायदेमंद होता है. यह पेट में धीरे-धीरे अवशोषित होता है और शुगर लेवल को तेजी से बढ़ने से रोकता है. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह ब्लड शुगर लेवल को स्टेबल रखने के साथ ही पाचन के लिए अच्छा होता है. डाइजेशन सिस्टम को बूस्ट करता है.
बेरीज
डायबिटीज मरीजों के लिए बेरीज सबसे बेहतरीन फलों में से एक है. इनमें रसभरी से लेकर स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी शामिल है. इनमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को बेहतर करने के साथ ही पेट को काफी देर तक भरा रखता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स से लेकर विटामिन C भरपूर होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं. यह इंसुलिन के प्रॉडक्शन को बढ़ाते हैं. सूजन को कम करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डायबिटीज मरीज डाइट में शामिल कर लें ये 3 फल, खाते ही कंट्रोल हो जाएगा शुगर