'ये है मोहब्बतें' फेम और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) डेंगू की चपेट में आ गई हैं, उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हेंडल पर दी है. बता दें कि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 102.3°F के थर्मामीटर रीडिंग के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें डेंगू (Dengue) हो गया है.
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थीं, बाद में जब उन्होंने जांच कराया तो पता चला कि उन्हें डेंगू (Dengue Signs) हुआ है. बता दें कि इस समय कई क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए इसके लक्षणों और बचाव के उपाय में जान (Dengue Symptoms) लेना आपके लिए जरूरी है...
पहले जान लें क्या हैं डेंगू के लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू सामान्य से लेकर गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है, कई मामलों में डेंगू जानलेवा तक हो सकता है. इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें...
- तेज बुखार आना
- गंभीर सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
- चक्कर आना
- उल्टी
- त्वचा पर रैशेज
- लिम्फ नोड्स में सूजन आना आदि
कैसे करें डेंगू से बचाव? (Dengue Prevention)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मी में डेंगू से बचना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप मच्छरों से बचाव करें और इसके लिए, साफ-सफाई का ध्यान रखें, मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें, मच्छरों से बचने वाले कपड़े पहनें. घर के आस-पास पानी जमा न हो इसपर खास ध्यान दें.
ये आदतें बदलें
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों की आदतें भी मच्छर जनित बीमारियों में वृद्धि में योगदान दे सकती हैं. दरअसल, इस मौसम में हम ज़्यादा समय बाहर बिताते हैं और शरीर को खुला रखते हैं, जिससे हम मच्छरों के काटने के जोखिम में आ जाते हैं. वहीं गर्मी के कारण, लोग अपने घरों के आस-पास कंटेनरों में पानी जमा कर लेते हैं, जिससे अनजाने में ही नाक के नीचे ही मच्छरों के प्रजनन का मैदान बन जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Divyanka Tripathi Health
Dengue की चपेट में आईं टीवी एक्ट्रेस Divyanka Tripathi! इन तरीकों से करें अपना बचाव