चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में ऐसे फलों और सब्जियों को डाइट में शामिल किया जाता है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाए और पानी की कमी न होने दे. तरबूज इनमें (Watermelon) से एक है. गर्मी के मौसम में इसका सेवन करना सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अक्सर लोग तरबूज (Watermelon Seeds) खाते वक्त इसके बीज निकालकर फेंक देते हैं. 

लेकिन, अगर आप इसमें मौजूद गुणों के बारे में और इसके फायदे (Watermelon Seeds Benefits) जान लेंगे तो ऐसा कभी नहीं करेंगे.आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तरबूज के बीजों में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं और ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. 

गुणों का भंडार

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स बताते हैं कि तरबूज के बीजों में जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, इतना ही नहीं इनमें कैलोरी भी कम होती है, जो डायबिटीज समेत कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन बीजों में अनसेचुरेटेड फैटी एसिड (लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड) होता है, जो त्वचा को जवां बनाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: देश में बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनकर खड़ी है 'Vitamin D' की कमी, गांव की तुलना में शहरी लोग ज्यादा परेशान: Study

साथ ही इसमें मौजूद लाइकोपीन, एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है. 

क्या हैं इसके अन्य फायदे? 

अगर आप अपनी कमजोर होती याददाश्त या याददाश्त से जुड़ी समस्याओं को कम करना चाहते हैं तो इसमें तरबूज के बीज  आपकी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा यह स्वस्थ मेटाबॉलिज्म में योगदान कर सकता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में फायदेमंद साबित होता है.  

इससे त्वचा सालों- साल जवां नजर आती है. साथ ही यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और पाचन शक्ति बढ़ाने में भी मदद कर सकता है. हालांकि इसका सेवन सीमित मात्रा में सही तरीके से ही करना चाहिए, 

कैसे करें तरबूज के बीजों का सेवन? 

कई एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि तरबूज के बीजों को सूखाकर या रोस्टेड करके खाना चाहिए,  ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इन बीजों का खाने का सबसे अच्छा तरीका भूनकर खाना ही है. इससे आपको बीज के पूरे लाभ प्राप्त होंगे और स्वाद भी ज्‍यादा खराब नहीं होगा.

लेकिन इसे आजमाने से पहले आपको पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि किसी- किसी व्यक्ति के लिए ये बीज नुकसानदेह हो सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how to use watermelon seeds benefits good for diabetes boost digestive system tarbooj ke beejon ka khane ka tareeka
Short Title
गुणों का भंडार, सेहत के लिए खजाना हैं तरबूज के बीज, जानें क्या हैं इसके फायदे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Watermelon seeds
Caption

Watermelon seeds

Date updated
Date published
Home Title

Watermelon Seeds: गुणों का भंडार, सेहत के लिए खजाना हैं तरबूज के बीज, जान गए फायदे तो कभी फेकेंगे नहीं

Word Count
427
Author Type
Author