Why Should Not We Eat Food Fast: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त रहते हैं. सड़कों पर गाड़ी चलाना हो या फिर भोजन करना सभी काम जल्दी जल्दी करते हैं. अगर आप भी जल्दी जलदी में भोजन करते हैं तो जरा सावधान हो जाये. आपकी यह आदत आपको बीमार कर सकती है. जल्दी खाना खाने की वजह से बॉडी को सही पोषण न मिलने के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा सकता है. अगर आप भी जल्द जल्दी में भोजन करते हैं तो जान लें. किन 5 बीमारियों की चपेट में आप आ सकते हैं...
एक्सपर्ट्स की मानें तो खाने को कभी जल्दबाजी में नहीं खाना चाहिए. यह आपके पेट को तो खराब करता ही है. बॉडी की शेप बिगाड़ने से लेकर गंभीर बीमारियों का शिकार बनाता है. आइए जानते हैं जल्दी जल्दी खाने से कौन सी बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
ये हैं जल्दी जल्दी खाने के नुकसान
पाचन तंत्र होता है खराब
जब भी हम जल्दी जल्दी बिना चबाये खाना खाते हैं तो इससे बड़े बड़े टुकड़े पेट में चले जाते हैं. इससे पाचन तंत्र खराब हो जाता है. वहीं भोजन को पचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके चलते पेट फूलने से लेकर कब्ज, बदहजमी होने लगती है. यह शरीर में कई सारी बीमारियों को बढ़ावा देती है.
डायबिटीज का खतरा
जल्दी जल्दी खाने की वजह से खाना सही से पच नहीं पाता है. इसकी वजह से ब्लड शुगर लेवल खराब होने लगता है. यह तेजी से बढ़ने लगता है. बॉडी को इस बढ़े हुए शुगर को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा इंसुलिन बनाना पड़ता है. लंबे समय तक ऐसा होने से शरीर इंसुलिन के प्रति कम संवेदनशील हो जाता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है.
पोषक तत्वों की कमी
जल्दी जल्दी में खाना खाने की वजह से बॉडी को जरूरी पोषक तत्व नही मिल पाते हैं. जो पोषक तत्व मिलते हैं, उन्हें बॉडी ठीक से सोख नहीं पाती है. लंबे समय तक ऐसा होने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. ऐसी स्थिति में खूब खाने पर भी शरीर कमजोर होने लगता है. .
हार्ट पर बढ़ जाता है प्रेशर
मोटापा और डायबिटीज ही हार्ट डिजीज की बड़ी वजह है. यह दोनों ही समस्याएं हार्ट पर प्रेशर बढ़ाती है. इसकी वजह से ब्लड शुगर अनकंट्रोल होने के साथ ही ब्लड प्रेशर भी अप डाउन होने लगता है. ऐसी स्थिति में हार्ट डिजीज का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है.
मोटापा
कई बार हम व्यस्तता के चलते खाते चले जाते हैं. इसकी वजह से पेट भरने के बाद भी ज्यादा खाते चले जाते हैं. इसके चलते पाचन क्रिया सुस्त पड़ जाती है. खाना शरीर में चर्बी के रूप में जमा होने लगता है. कैलोरी बढ़ाता है. इससे मोटापा बढ़ता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अगर आप भी खाते हैं जल्दबाजी में खाना तो हो जाएं अलर्ट, इन 5 बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा