मोतियाबिंद (Motiyabind) यानी कैटरेक्ट आंखों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसमें आंखों के लैंस पर धुंधली सफेद परत जम जाती है. डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है, इनमें मोतियाबिंद जल्दी और गंभीर रूप से विकसित हो सकता है. इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ कैटरेक्ट (Cataract) का होना सामान्य है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि आंखों में मोतियाबिंद क्यों होता है, इसके कारण क्या हैं और डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों में इसका खतरा अधिक क्यों होता है? 

क्यों होता हैं आंखों में मोतियाबिंद? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंखों में मोतियाबिंद तब होता है, जब आंख के लेंस में मौजूद प्रोटीन एक साथ चिपक जाते हैं और इस स्थिति में लेंस धुंधला हो जाता है, जिसके कारण आंखों से दिखाई देना कम हो जाता है. आंखों में मोतियाबिंद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. डायबिटीज भी इनमें से एक है... 

यह भी पढ़ें: Breastfeeding कराने वाली महिलाएं डाइट से तुरंत बाहर करें ये चीजें, वरना बच्चे को घेर लेंगी गंभीर बीमारियां

मोतियाबिंद होने के 5 बड़े कारण 

बढ़ती उम्र: मोतियाबिंद की समस्या आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होती है. क्योंकि उम्र के साथ आंख के लेंस में प्रोटीन और फाइबर में बदलाव होता है और इसके कारण लेंस धुंधला हो जाता है.

आंखों में चोट लगना: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार आंख में किसी प्रकार की चोट लगने से भी मोतियाबिंद की समस्या हो जाती है. इसपर ध्यान देना जरूरी है. 

बीमारियों के कारण: इसके अलावा मोतियाबिंद का खतरा जैनेटिक बीमारी, डायबिटीज, ग्लूकोमा और यूवाइटिस जैसी बीमारियों से भी बढ़ जाता है. दरअसल यह बीमारियों आंखों पर गहरा असर डालती हैं, इससे मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है. 

दवाएं और धूप: वहीं कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण भी मोतियाबिंद हो सकता है. इसके अलावा अधिक समय तक धूप में रहने से भी मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है. 

डायबिटीज से क्या है कनेक्शन? 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक डायबिटीज में उच्च रक्त शर्करा स्तर के कारण आंख के लेंस में रासायनिक परिवर्तन होते हैं, जो प्रोटीन को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं और उन्हें जमा करने के लिए प्रेरित करते हैं. यही वजह है कि लगभग 60% डायबिटीज के रोगी 60 साल की उम्र तक कैटरेक्ट का शिकार हो जाते हैं, वहीं सामान्य लोगों में यह आंकड़ा 30-40% होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुक,  x,  इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..

Url Title
What is motiyabind know Why higher risk of cataract in-diabetic patients high sugar level damage cataract eye health in diabetes
Short Title
क्यों होता है आंखों में मोतियाबिंद? जानें Diabetes के मरीजों में क्यों बढ़ जाता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cataract In Diabetes
Caption

Cataract In Diabetes

Date updated
Date published
Home Title

क्यों होता है आंखों में मोतियाबिंद? जानें Diabetes के मरीजों में क्यों बढ़ जाता है इसका खतरा

Word Count
442
Author Type
Author