ChatGPT का इस्तेमाल इन दिनों खूब किया जा रहा है, मेल लिखने से लेकर किसी चीज की जानकारी प्राप्त करने तक, लोग अब AI Chatbot का सहारा ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी बदौलत US में एक महिला और उसके बच्चे की जान बच गई है. जी हां, महिला ने कैंसर का पता लगाने और अपनी जान बचाने का श्रेय ChatGPT को दिया है. महिला ने यह भी दावा किया कि डॉक्टरों ने उसके लक्षणों को नजरअंदाज किया और रूमेटाइड अर्थराइटिस (Arthritis) और एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux) बताकर खारिज कर दिया था. बताया जा रहा है महिला ने AI मैसेजिंग सेवा चैट जीपीटी पर अपने लक्षण बताए , तब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है...
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 वर्षीय लॉरेन बैनन का वजन तेजी से कम हो रहा था और उन्हें पेट में दर्द की समस्या हो रही थी, इससे पहले उन्हें उंगलियों में दर्द की समस्या भी हुई थी. ऐसे में महिला ने तुरंत डॉक्टरों से सलाह ली, जिन्होंने उसका गलत निदान किया. महिला ने ChatGPT से पूछा और चैटबॉट ने निष्कर्ष निकाला कि उसे हाशिमोटो रोग हो सकता है. ऐसे में महिला ने इस स्थिति के लिए परीक्षण करवाया और पाया कि ChatGPT सही था.
महिला ने दावा किया है कि चैटजीपीटी की मदद के बिना उन्हें अपने अंदर छिपे कैंसर का पता कभी नहीं चल पाता, इसकी मदद से ही उनकी जान बच सकी है. इस बीमारी के लिए महिला ने ऑपरेशन करवाया है, और वह अब आजीवन निगरानी में रहेंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कैंसर वापस न आए.
महिला की सलाह
महिला ने दूसरों को भी AI प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया, महिला ने कहा कि मैं दूसरों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के लिए चैट GPT का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करूंगी.
इस स्थिति में सावधानी से काम लें और अगर यह आपको कुछ देखने को देता है, तो अपने डॉक्टरों से जांच कराएं. इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. महिला ने आगे कहा कि मैं जिंदा होने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं.
यह भी पढ़ें:Coconut Water Benefits: गर्मी में किसी अमृत से कम नहीं है नारियल पानी, बॉडी को रखता है हाइड्रेटेड और फिट
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर.
डॉक्टर ने गठिया रोग, तो ChatGPT ने बताया कैंसर... AI Chatbot की सलाह से महिला की बची जान!