World’s First Sperm Race- अमेरिका में एक अनोखी रेस होने जा रही है, इस रेस में गाड़ी या घोड़े नहीं बल्कि स्पर्म दौड़ेंगे. जी हां 25 अप्रैल को लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के हॉलीवुड पैलेडियम (Hollywood Palladium) में दुनिया की पहली स्पर्म रेस का आयोजन होने जा रहा है. इस रेस में 2 असली शुक्राणु (स्पर्म) एक 20 सेंटीमीटर लंबे माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर दौड़ेंगे, इस माइक्रोस्कोपिक ट्रैक को महिला प्रजनन प्रणाली की तरह डिजाइन किया गया है.
इस रेस को लाइव माइक्रोस्कोप और एचडी कैमरों की मदद से रिकॉर्ड भी किया जाएगा और करीब 4000 लोग लाइव (Sperm Race Live) देख सकेंगे. हालांकि इस अनोखी रेस का मकसद मनोरंजन से कहीं अधिक है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
क्या है इस अनोखी रेस का उद्देश्य?
इस रेस का आयोजन करने वाली कंपनी इसके जरिए एक गंभीर मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान खींचना चाह रही है और यह मुद्दा है पुरुष प्रजनन क्षमता में आई गिरावट का. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले पांच दशकों में पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जो एक चिंता का विषय है.
इस स्पर्म रेसिंग के 17 वर्षीय सह-संस्थापक एरिक झू ने इवेंट के घोषणापत्र में कहा है कि वह एक ऐसे विषय पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, जिसपर कोई बात नहीं कर रहा है पर एक बड़ी और गंभीर समस्या है.
लाइव देख सकेंगे दर्शक
बताया जा रहा है कि रेस को लाइव माइक्रोस्कोप और एचडी कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किया जाएगा, साथ ही इसे लगभग 4000 दर्शक इसे लाइव देख सकेंगे. इतना ही नहीं इसके लाइव कमेंट्री, डेटा एनालिसिस और रिप्ले होंगे. वहीं दर्शक अपने पसंदीदा स्पर्म सैंपल पर सट्टा भी लगा सकते हैं.
कैसे होगी रेस?
इसके लिए कंपनी ने एक 20 सेमी का ट्रैक तैयार किया है, जो महिला प्रजनन प्रणाली की तरह होगा. इस ट्रैक पर 0.5 एमएम लंबी स्पर्म को रेस के लिए छोड़ा जाएगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्पर्म आमतौर पर लगभग 5 मिलीमीटर प्रति मिनट की गति से चलते हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि यह रेस करीब 40 मिनट में समाप्त हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Worlds first sperm race
दुनिया में पहली बार होगी Sperm Race, लाइव देखेंगे लोग, 'Male Fertility' से जुड़ा है कनेक्शन