Unhealthy Liver: अक्सर लिवर के खराब होने का सबसे बड़ा कारण शराब को माना जाता है. लेकिन शराब के अलावा भी कई ऐसे फूड्स हैं जो लिवर को बर्बाद करते हैं. इन चीजों को खाने से लिवर कमजोर होता है. आप भी जाने-अनजाने में इन चीजों का खूब सेवन कर रहे हैं. लिवर के लिए यह चीजें जहर के समान हैं. अगर लिवर खराब हो जाता है तो थकान, कमजोरी, पेट में दर्द, भूख में कमी, वजन कम होना और स्किन पीली पड़ना यह लक्षण नजर आते हैं.
लिवर की बर्बादी का कारण हैं ये फूड्स
लिवर की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण शराब को माना जाता है इसके साथ ही इन फूड्स के कारण भी लिवर की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. आपको इन चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.
फ्राइड फूड्स
ज्यादा तला-भुना खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. डीप फ्राइ़ चीजों को खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. यह लिवर के लिए भी फायदेमंद नहीं होता है. आपको इससे परहेज करना चाहिए.
प्रोसेस्ड फूड्स
प्रोसेस्ड फूड्स जैसे ब्रेड, पेस्ट्री, पाई, केक आदि को खाने से लिवर खराब हो सकता है. इन्हें खाने से बचना चाहिए. इन चीजों को बनाने में केमिकल का इस्तेमाल होता है जो लिवर पर बुरा असर कर सकता है.
हाई शुगर फूड्स
अधिक मात्रा में चीनी वाली चीजें जैसे कैंडी, कुकीज, और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें. इससे लिवर को तो नुकसान होता ही है साथ ही डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है. हेल्दी लिवर के लिए आपको वजन कंट्रोल में रखना चाहिए और रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए. शराब और नशे से दूर रहें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Liver Health
लिवर के लिए शराब जितनी ही जहरीली हैं ये 3 चीजें, आज से ही करें इनसे परहेज