उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 साल की युवती के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर अलग-अलग दो शिकायतों के आधार पर कुल 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इनमें एक दर्जन आरोपी नामजद हैं.
अपर पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ कहीं गई थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 4 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने युवती को तलाश कर बरामद कर लिया. लेकिन इस दौरान उसने यह बात नहीं बताई की उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता के परिवार ने दो दिन बाद 6 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दी कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था.
अधिकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आरोपी उसकी बेटी को कई होटल और हुक्का बार में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के यहां गई थी. रास्ते में उसे राज विश्वकर्मा नाम का लड़का मिला, जो उसे लंका स्थित कैफे में ले गया. जहां राज औऱ उसके एक अन्य दोस्त ने उसके साथ रेप किया.
अगले दिन उसकी बेटी को समीर नाम का लड़का मिला, जो अपने किसी दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर था. समीर युवती को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया और जहां उसके यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद नदेसर में छोड़कर फरार हो गया. महिला ने बताया कि उसके अगले दिन 31 मार्च को उसकी बेटी को आयुष नाम का एक लड़का अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ जिनका नाम सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर था, उसे सिगरा स्थित कॉन्टिनेंटल कैफे ले गए और युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता की मां ने बताया कि 4 अप्रैल को उसकी बेटी घर लौटी तो घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Representative Image
पहले ले गए होटल, फिर हुक्का बार... कोल्डड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर 19 साल की लड़की से गैंगरेप, 6 गिरफ्तार