केंद्र सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक नियम बनाने जा रही है. इसके तहत नई बाइक या स्कूटी खरीदने वालों को दो हेलमेट फ्री में मिलेंगे.  इसकी जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी है. गडकरी ने बताया कि टू-व्हीलर खरीदने वालों को कंपनी की तरफ से ISI स्टैंडर्ड के दो हेलमेट दिए जाएंगे. यह नियम सभी वाहन कंपनियों पर लागू होगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए सरकार ने काफी काम किया है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में उस तरह से सफलता मिली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग निर्णय कर रहे हैं कि जो टू-व्हीलर खरीदेगा, उसके लिए दो हेलमेट ISI स्टैंडर्ड के कंपनी साथ में देगी. जिससे लोग हेलमेट पहनकर घर से निकलें. 

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्रावधान के लिए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ भी एक बैठक की है. उन्होंने बताया कि हर साल केवल स्कूल के सामने ही 10,000 बच्चों की मौत हो जाती है. वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 1 लाख 80 हजार लोग मारे जाते हैं. हम रोड सेफ्टी ऑडिट और ब्लैक स्पॉट को बेहतर कर रहे हैं.

राहगीर योजना की शुरुआत

गडकरी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की मौत तो सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण हो जाती है. एक्सीडेंट होने के बाद लोग पड़े रहते हैं, लेकिन कोई उनकी मदद करने के लिए नहीं रुकता. ऐसे मामलों के लिए हमने राहगीर स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर कोई एक्सीडेंट होता है और उसको कोई अस्पताल में ले जाता है. जिससे उसकी जान बच जाती है तो उसे सरकार 25,000 रुपये अवॉर्ड के रूप में देगी. साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले को अधिकतम 7 दिन का खर्चा या 1.5 लाख रुपये सरकार देगी. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि अगर एक्सीडेंट हुए कोई व्यक्ति आपको मिले तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराएं. इस तरह हम हर साल 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत की सड़कों को अमेरिका से बेहतर करने का है. हम देश में राजमार्ग निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना चाहते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
2 helmets free on purchase of new two-wheeler Nitin Gadkari made big announcement to prevent road accidents
Short Title
'टू-व्हीलर खरीदने पर 2 हेलमेट फ्री', नितिन गडकरी ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitin Gadkari
Date updated
Date published
Home Title

'टू-व्हीलर खरीदने पर 2 हेलमेट फ्री', केंद्र सरकार लेकर आ रही नई स्कीम, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
 

Word Count
424
Author Type
Author