26/11 Mumbai Attack Mastermind: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैना राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है. एनआईए ने 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से 2008 के हमलों की श्रृंखला की बड़ी साजिश की जांच के लिए लगातार दूसरे दिन पूछताछ की.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा गया है, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात हैं.
HT.Com पर छपी खबर के मुताबिक, 'तहव्वुर राणा के साथ 'किसी अन्य गिरफ्तार व्यक्ति की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है, कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है.' उसके अनुरोध पर उसे कुरान की एक प्रति दी गई है और एजेंसी मुख्यालय में अपने सेल में हर पांच बार उसे नमाज अदा करते देखा गया है.'
राणा को 'धार्मिक व्यक्ति' बताते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'उसने कुरान की एक प्रति मांगी थी, जो हमने उपलब्ध कराई है. वह अपने सेल में पांच बार नमाज अदा करता हुआ देखा गया है.'
क्या मांग रहा तहव्वुर राणा
कुरान के अलावा, राणा ने कलम और कागज भी मांगा, जो उसे दे दिये गए हैं. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए कलम का उपयोग न करे, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी ने कहा, 'इसके अलावा, उसने कोई और मांग नहीं की है.'
अदालत के प्रमाणित विधि के अनुसार, राणा को हर दूसरे दिन दिल्ली सेवा प्राधिकरण (डीएलएसई) द्वारा दिए गए वकील से मिलने की अनुमति है, और हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है. एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, 'अन्य गिरफ्तार लोगों की तरह सभी नियमों का पालन-पोषण किया जा रहा है.' बता दें, राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पिते जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत द्वारा जांच एजेंसी को 18 दिन की न्यायिक जांच एजेंसी को दी गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा NIA की हिरासत में मांग रहा ये 3 चीजें, कुरान, कलम और...