आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बड़ा हादासा हुआ है. यहां रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के बाद आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. राहत बचाव का कार्य जारी है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों से घायलों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा है.
राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया कि आग लगने की दुर्घटना में 2 महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ हालत नाजुक बनी हुई. उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. सीएम नायूड ने घटना की जांच के आदेश दिए और अधिकारियों से रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
कई मजदूरों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला इलाके में रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ. अधिकारी फिलहाल शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पुलिस की मदद कर रहे हैं. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने गृह मंत्री वी. अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से पीड़ितों को हर संभव सहायता देने को भी कहा है.
यह भी पढ़ें: चीन ने भी US पर ठोका 125% टैरिफ, भारत से नाउम्मीद होकर यूरोप की शरण में ड्रैगन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

firecracker factory
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत... जारी है बचाव कार्य