कभी-कभी इंसान अपने सपने छोड़कर किस्मत को दोष देकर बैठ जाता है. लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जिनकी मेहनत में कसर नहीं रहती. कुछ ऐसी ही कहानी अदाणी योगा इंस्ट्रक्टर स्मिता कुमारी (Smita Kumari) की है. इन्होंने वह कारनाम कर दिखाया है जो सबके बस की बात नहीं है. उन्होंने न सिर्फ एक बार, बल्कि दो-दो बार अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records (GWR)में दर्ज कराया है. वह योग की दुनिया में सबसे कठिन आसनों को करती हुई नजर आती है और वह इसी के लिए जाने जाती हैं.

पहली बार कब बनाया था रिकॉर्ड
साल 2022 में स्मिता ने पहली बार रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने समाकोनासन को 3 घंटे, 10 मिनट और 12 सेकंड तक होल्ड कर दुनिया को चौंका दिया. जिन लोगों ने यह आसन किया है वह जानते है कि ये करना सबके बस की बात नही है. इसे कुछ मिनटों से ज़्यादा देर तक करना कितना मुश्किल होता है. एनडीटीवी ने स्मिता से खास-बात चीत कर उनसे उनकी सफलता का सफर पूछा. स्मिता ने खास बातचीत में इस मुकाम तक पहुंचने का सफर बताया. स्मिता का मन एक रिकॉर्ड से नहीं भरा. उन्होंने एक बार फिर से सोचा कि हम करके दिखाते हैं और 7 फरवरी 2025 को उन्होंने (भू-नमन) उपविष्ट कोणासन में 2 घंटे, 33 मिनट और 37 सेकंड तक टिके रहकर फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

एक बार करने में इंसान की हो जाती है हालत खराब
जिस योगासन को करके स्मिता ने दो बार रिकॉर्ड बनाया है उसे करने पर इंसान को मस्कुलर पेन, खिंचाव या फिर लोवर बैक पेन जैसी समस्या हो सकती है. लेकिन स्मिता इसे करने लिए काफी प्रक्टिस करती थी जिससे उन्हें इस तरह की समस्या नहीं हुई. उपविष्ट कोणासन या भू-नमन आसन के लिए स्मिता कुमारी ने पूरे 6 महीने का लंबा अभ्यास किया इसी कारण उन्हें सफलता हासिल हुई हैं. ये सब करन के लिए उन्होंने हेल्दी डाइट भी फॉलो की. जिसमें उन्होंने शुगर को पूरी तरह अवॉयड किया, न चॉकलेट, न बाहर का खाना. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, राजधानी में तेज हवा और हल्की बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

रिकॉर्ड के बाद पड़ गई थी बॉडी सुन्न
जब कोई व्यक्ति इस तरह के पेनफुल और कठिन योगाभ्यास का करने की सोचता है तो उसे मेंटली बिल्कुल स्ट्रांग होना पड़ता हैं. उसे ये सोचकर चलता पड़ता है कि कुछ भी हो स्थिति कैसी भी हो उसे इस पोज में इतनी देर तक रहना ही हैं. इस दौरान ओम चैंटिंग से बहुत ताकत मिली और मेंटली स्ट्रोंग रहे. वह बताती है कि रिकोर्ड के बाद उ नकी फुल बॉडी कुछ समय के लिए सुन्न पड़ गई थी. एक ही पोज में लंबे समय तक रहने की वजह से इस शरीर में बल्ड सर्कुलेशन बाधित  होता है. इस कारण से ऐसा हो सकता हैं.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

 

Url Title
adani group yoga instructor smita kumari an adanian sets another guinness world record
Short Title
कौन हैं 32 साल की Smita Kumari, 2 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करवाया दर्ज, बनाए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yoga instructor smita kumari
Caption

yoga instructor smita kumari

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं 32 साल की Smita Kumari, 2 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करवाया दर्ज, बनाए कई रिकॉर्ड

Word Count
487
Author Type
Author