बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव(Bihar Election 2025) होने वाले हैं. मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच ही माना जा रहा है. कांग्रेस महागठबंधन की हिस्सा है, लेकिन प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है. इस बार कांग्रेस का फोकस युवा और महिलाओं पर रहने वाला है. बिहार में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने पलायन रोको यात्रा शुरू की थी. दूसरी ओर अब सचिन पायलट ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पटना में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे सचिन ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. कांग्रेस पार्टी अब प्रदेशवासियों के बीच विकल्प बनकर उभर रही है. कन्हैया और सचिन जैसे चेहरों को उतारकर कांग्रेस ने संकेत दे दिया है कि इस बार पार्टी युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी. यह तेजस्वी यादव के लिए भी एक बड़ा मैसेज जरूर है.
तेजस्वी यादव के लिए क्या संदेश दे रही है कांग्रेस?
महागठबंधन में आरजेडी के साथ कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां और कुछ छोटे दल शामिल हैं. आरजेडी (RJD) को दशकों तक MY (मुस्लिम और यादव) की पार्टी माना गया था. हालांकि, तेजस्वी यादव इस समीकरण को बदलकर इसमें महिला और युवा भी शामिल करने की बात करते रहे हैं. तेजस्वी और आरजेडी का पूरा जोर युवाओं के वोट पाने पर है. ऐसे में कांग्रेस जिस तरीके से सचिन पायलट और कन्हैया कुमार जैसे चेहरों को उतार रही है, इससे लगता है कि युवाओं को लुभाने में कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है. महागठबंधन में रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी की कोशिश हिंदी पट्टी में अपने जनाधार को बढ़ाने पर है.
बिहार में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने संगठन स्तर पर भी बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने बिहार में अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर, राजेश कुमार को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण अलावरू को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. राजेश दलित समुदाय से आते हैं और प्रदेश में अपना जनाधार बनाने के लिए पार्टी ने यह बड़ा दांव खेला है. इसके अलावा, पार्टी ने नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में भी जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही PM मोदी दिखे एक्शन मोड में, गैंगरेप मामले पर कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बिहार में कन्हैया और सचिन ने संभाला मोर्चा
बिहार में कन्हैया के बाद अब सचिन पायलट ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस का नौजवानों के संग तेजस्वी यादव को भी बड़ा संदेश!