बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित आकाश आनंद ने अपनी बुआ और पार्टी सुप्रिमो मायावती से माफी मांगी है. आकाश ने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक के बाद एक कई इमोशनल पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि मैं आपको (मायावती) को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु मानता हूं. मुझे मालूम में मुझसे गलतियां हुई हैं, लेकिन आगे से मैं पार्टी के हर दिशा-निर्देश का पालन करूंगा. मुझे एक बार पार्टी में पार्टी में आने का पुन: मौका दें.

आकाश ने अगले पोस्ट में कहा, 'वह भविष्य में अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी नातेदार और सलाहकार से कोई राय नहीं लेंगे. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रही एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी सदस्य रहीं आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बीएसपी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.'


उन्होंने आगे कहा, 'यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से आदरणीय बहन जी मायावती ने मुझे पार्टी से निकाल दिया था. मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते-रिश्तेदार और सलाहकार की सलाह मशविरा नहीं लूंगा. मैं सिर्फ आदरणीया बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा और पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा.'

'एक बार फिर से मुझे पार्टी में मौक दें'
आकाश ने बुआ मायावती से अपील करते हुए कहा कि वह मेरी सभी गलतियों को माफ कर दें और पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें. इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. साथ ही आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीय बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.'

Akash Anand post

बता दें कि बसपा सुप्रीम मायावती ने पिछले महीने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. साथ ही उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल दिया था. मायावती ने कहा कि आकाश अपने ससुर और पत्नी के इशारों पर पार्टी को बर्बाद करना चाहता है. मायावती ने ऐलान किया था कि उनके जीते जी अब कोई भी उनका उत्तराधिकारी नहीं होगा.

(With PTI inputs)

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत... जारी है बचाव कार्य

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Akash Anand apologized to Mayawati said I made a mistake please reinstated in BSP
Short Title
आकाश आनंद का मायावती के लिए भावुक पोस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akash Anand with mayawati
Caption

Akash Anand with mayawati

Date updated
Date published
Home Title

'बुआ मुझे माफ कर दो, अब नहीं करूंगा ऐसी गलती...' आकाश आनंद का मायावती के लिए भावुक पोस्ट

Word Count
426
Author Type
Author