समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन खत्म हो चुका है. अखिलेश यादव ने रविवार को ऐलान किया है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्षी INDIA गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि 2027 में इंडिया के साथ चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा और समाजवादी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. जिस तरह दलितों, महिलाओं पर हमला किया जा रहा है. हमारी सरकार आते ही सबको न्याय मिलेगा.
सपा प्रमुख ने बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है. बीजेपी भूमाफियाों का पार्टी है. नोटबंदी और जीएसटी के जरिए लोगों का पैसा खींचा जा रहा है. आरक्षण के अधिकार को भी कम किया जा रहा है. बीजेपी का एक ही उसूल है, धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा कराकर सत्ता हथियाना. भारतीय जानता पार्टी डिवाइड एंड रूल का फॉर्मूला अपना कर जातियों को आपस में लडवाने का काम कर रही है.
यूपी सरकार झूठ फैलाने में माहिर
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार झूठे आंकड़े फैलाने और सच्चे आंकड़े छुपाने में माहिर है. ये लोग कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम, उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम का दावा किया था, लेकिन हकीकत कुछ और थी. भगदड़ में कितने लोगों की जान गई सरकार अभी तक सही आंकड़ा नहीं बता सकी है.
यह भी पढ़ें- 10 मेडल, 50 सर्टिफिकेट फिर भी नहीं मिल रही इंटर्नशिप... दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Akhilesh Yadav
2027 के यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, INDIA गठबंधन पर कही ये बात