अलीगढ़ में होने वाली सास के साथ दामाद के भागने वाले मामले में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. दोनों की लास्ट लोकेशन रुड़की के पास पाई गई थी. राहुल नाम के युवक की शादी शिवानी नाम की लड़की से तय थी, लेकिन शादी से 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली दुल्हन की मां के साथ फरार हो गया है. दोनों के ही परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. राहुल और उसकी होने वाली सास पर घरवालों ने कैश और लाखों के जेवर लेकर भागने का आरोप लगाया है. अब पूछताछ में पता चला है कि दोनों गुजरात जा सकते हैं.
ग्रामीणों ने किया दोनों के बहिष्कार का ऐलान
मामला अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव का है. यहां अपना देवी नाम की महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों को भगाने में राहुल के एक दोस्त ने भी मदद की है. पुलिस अब दोनों के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इधर राहुल और अपना देवी के परिवारवालों का कहना है कि हमारा अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रहा है. अपने साथ दोनों कैश और जेवर लेकर गए हैं, बस वही वापस कर दें. मनोहरपुर गांव के लोगों का भी कहना है कि अगर दोनों वापस लौटते हैं, तो भी उन्हें नहीं अपनाएंगे. यह समाज के साथ किया जाने वाला विश्वासघात है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं गुना एसपी Sanjeev Kumar Sinha, जिन्होंने हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद मोर्चा संभाला
राहुल के पिता ने अपनी होने वाली समधन पर जादू टोना करने का आरोप लगाया है. राहुल के पिता का कहना है कि मेरे बेटे पर अपना देवी ने वशीकरण किया है. वह होली के दिन उसके गले में ताबीज बांधने आई थी. ताबीज बांधने के बाद से ही उसका प्रेम संबंध शुरू हुआ है. इधर अपना देवी की बेटी शिवानी ने भी कहा है कि वह अपनी मां से कोई संबंध नहीं रखना चाहती है. उसे अब उन दोनों से कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें: ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, जानें क्या है Shikohpur Land Case जिसमें प्रियंका गांधी के पति पर कसा शिकंजा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

राहुल और अपना देवी
Viral News: अलीगढ़ के सास-दामाद लव स्टोरी में आया 'वो' का एंगल, जानें कौन है यह तीसरा अनजान शख्स?