अलीगढ़ के सास-दमाद (अपना देवी और राहुल) की लव स्टोरी में अब नया मोड़ आ गया है. दोनों को मडराक थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. इस बीच अपना देवी ने मीडियाकर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनका पीछा किया, तो मोबाइल और कैमरा तोड़ देंगी. थाने में दोनों के परिवार के सदस्य भी जमा हुए थे. अपना देवी का 7 साल का बेटा मां को देखकर बिलखने लगा था. पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए परामर्श केंद्र भी भेजा, लेकिन वहां भी दोनों साथ में रहने की जिद पर अड़े रहे. अब राहुल ने दावा किया है कि उसने और अपना ने कोर्ट मैरिज कर ली है. हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि बिना तलाक के कैसे दूसरी शादी कर सकते हैं, तो उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया. 

बिना तलाक लिए कोर्ट मैरिज करने का दावा 

अलीगढ़ के इस सास-दामाद लव स्टोरी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसमें शादी से 9 दिन पहले राहुल नाम का शख्स अपनी होने वाली सास के साथ  ही घर से भाग गया. अपना देवी का अभी कानूनी तौर पर अपने पति से तलाक नहीं हुआ है. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोई भी महिला या पुरुष बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. इधर मीडिया के सामने राहुल ने कहा कि हम दोनों को प्यार है और हम साथ ही रहेंगे. राहुल ने यह भी कहा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. मीडिया ने जब पूछा कि बिना तलाक लिए अपना देवी ने कैसे यह शादी कर ली, तो राहुल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. उसने सिर्फ यही कहा कि हम हमेशा साथ रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: कुख्यात आतंकी हैप्पी पासिया के भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू, ISI और BKI से जुड़े थे रिश्ते; मां और बहन पहले से जेल में


पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

अपना देवी के पति और राहुल दोनों के ही परिवार का कहना है कि वो लोग इस रिश्ते के खिलाफ हैं और कभी इन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. अपना देवी के पति ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह घर से जो ज्वेलरी और पैसे लेकर भागी थीं, उसे लौटा दें. हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह दो बालिग लोगों का मामला है. उन्हें काउंसलिंग के लिए परामर्श केंद्र भेजा गया, लेकिन दोनों साथ रहने पर अड़े हैं. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है.


यह भी पढ़ें: UP पुलिस की साख पर फिर उठे सवाल, बिजनौर के चौक पर नशे में ड्यूटी करते दिखे सिपाही साहब, Video Viral  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
aligarh saas damad love story apna devi shouts at media rahul claims they are married husband wife now
Short Title
अपना देवी ने अब पत्रकारों को ही हड़काया, सास-दामाद ने प्रेम कहानी के लिए कानून क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apna Devi And Rahul
Caption

मीडिया के सामने भड़कीं अपना देवी 

Date updated
Date published
Home Title

अपना देवी ने अब पत्रकारों को ही हड़काया, सास-दामाद ने प्रेम कहानी के लिए कानून को भी दिया चकमा?

Word Count
444
Author Type
Author