अलीगढ़ की अपना देवी और राहुल की प्रेम कहानी की चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है. सास-दामाद (Saas Damad Love Story) की लव स्टोरी ने दोनों के परिवार ही नहीं ग्रामीणों को भी हैरान कर दिया. दरअसल राहुल की शादी अपना देवी की बेटी से तय हुई थी, लेकिन शादी के 9 दिन पहले दोनों घर से जेवर और कैश लेकर फुर्र हो गए. पुलिस स्टेशन में महिला ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेंगी और लौटकर घर जाने का कोई इरादा नहीं है. इसके बाद दोनों को मछरिया गांव के लोगों ने गांव से भगा दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने एक दोस्त के घर पर रात बिताई और उसके बाद अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर निकल गए. अब तक यह नहीं पता चला है कि दोनों अब कहां गए हैं. 

परिवार के साथ ग्रामीणों का भी फूटा गुस्सा 

अपना देवी (Saas Damad Love Story) के पति और बेटी ने भी उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. राहुल के परिवार ने भी दोनों को अपनाने से इनकार करते हुए कहा कि वह घर से जो कैश और जेवर लेकर गया है उसे लौटा दे. बताया जा रहा है कि राहुल जब अपना देवी को लेकर गांव पहुंचा, तो उसके परिवार के साथ ग्रामीणों ने भी दोनों का भारी विरोध किया. दोनों को गांव से खदेड़ दिया जिसके बाद दोनों अपने एक दोस्त के यहां रात बिताई. राहुल के पिता ने इस पूरे मामले पर कहा कि अब उनका अपने बेटे से कोई रिश्ता नहीं है. उसने दोबारा गांव में कदम रखने की हिम्मत की, तो भी उसे खदेड़कर भगाएंगे. दोनों की इस हरकत ने परिवार के मान-सम्मान को मिट्टी में मिला दिया है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत देश के अन्य हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए यूपी-बिहार का हाल


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दोनों ने जिस दोस्त के घर रात गुजारी थी अब वहां से भी जा चुके हैं. दोनों ने अपनी लोकेशन शेयर नहीं की है. हालांकि, राहुल ने मीडिया के सामने दावा किया था कि उसने और अपना देवी ने शादी कर ली है. 


यह भी पढ़ें: उद्धव और राज ठाकरे क्यों हुए थे अलग?  यदि साथ आ गए तो कितनी बदलेगी राजनीति, एकनाथ शिंदे की कमी पूरी कर पाएंगे Thackeray?  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
aligarh saas damad love story villagers threw them out spent night at friends place now staying at unknown location 
Short Title
Aligarh News: सास-दामाद को ग्रामीणों ने किया गांव से बेदखल, जानें अब कहां रह रहे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apna Devi And Rahul
Caption

अपना देवी और राहुल

Date updated
Date published
Home Title

Aligarh News: सास-दामाद को ग्रामीणों ने किया गांव से बेदखल, जानें अब कहां रह रहे हैं अपना देवी और राहुल 
 

Word Count
406
Author Type
Author