Viral: देश के जाने माने बिजनेस मैन भारत में ही चीन शेनझेन की तरह एक शहर बनाना चाहते हैं. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे पूरे देश में बहस छिड़ गई है. इस बार उन्होंने अपने ट्वीट में एक सलाह या सुझाव दिया हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत को चीन के शेनझेन Shenzhen शहर जैसा एक शहर बनाना चाहिए. आनंद महिंद्रा हमेशा प्रेरणादायक बातें करते हैं और जो विकास की ओर ले जाए ऐसे विचारों को बढ़ावा देता हैं.
शेनझेन ही क्यों है जरूरी
लेकिन वह भारत में चीन का शेनझेन शहर ही क्यों बनाना चाहते हैं. दरअसल आपको बता दें कि चीन का शेनझेन शहर र टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा केंद्र है. ये शहर चीन में एक्सपोर्ट का एक बड़ा हब बन गया हैं. खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की यहां पर खदान हैं. इसे 'चीन की सिलिकॉन वैली' भी कहा जाता है. इस शहर का तेजी से विकास होने का कारण यह है कि यह हांगकांग के पास है. इसे स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाया गया था. इस शहर में देश के कई बड़ी कंपनियां ऑफिस बना चुका है.
It’s time for a Shenzhen equivalent city in India….
— anand mahindra (@anandmahindra) April 12, 2025
नोएडा का भी दिया गया सुझाव
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारत के कई शहरों के नामों के सुझाव देने लगे हैं. कुछ लोगों ने कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद और मछलीपट्टनम जैसे शहरों का ज़िक्र किया है। एक यूजर ने लिखा, "नोएडा को भारत का शेनझेन बनाने के लिए आगे बढ़ाना सही रहेगा. यूजर कहता है कि "नोएडा को भारत का शेनझेन बनाने के लिए आगे बढ़ाना सही रहेगा. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम, कंपोनेंट्स इकोसिस्टम और सेमीकंडक्टर रिसर्च सब कुछ मौजूद है."
यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर का नाम आगे
एक यूजर ने आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर को इसके लिए सही बताया हैं. उन्होंने कहा कि यह शहर ईस्ट कॉस्ट पर आ्रंध्र प्रदेश के अमरावती के पास है. वहां बहुत सारे लोग खेती छोड़कर दूसरे काम करने के लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ कुछ यूजर पुणे का नाम भी आगे कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुणे में आईटी का काम बहुत तेजी से चल रहा है. वहीं पढ़े लिखे लोग है पुणे में बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद हैं. कुछ लोगों को यह भी लगता है कि भारत के लोग अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि यहाँ लोगों में स्किल की कमी है और काम करने का तरीका भी उतना अच्छा नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral News
Viral: भारत का भी अपना Shenzhen हो, Anand Mahindra के पोस्ट पर यूजर्स ने लिया आंध्र प्रदेश के इस शहर का नाम