Asaduddin Owaisi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे के महज कुछ ही देर बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तंज कसा. ओवैसी ने सवाल किया कि अगर रहीम यार खान एयरबेस वास्तव में सुरक्षित है तो क्या दोनों नेता चीनी विमान से वहां उतरने की हिम्मत दिखा सकते हैं? आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सटीक हथियारों का इस्तेमाल कर रडार साइट्स और प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों को भी तबाह कर दिया.
आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया
10 मई की रात भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर भीषण हमला किया गया. इस ऑपरेशन में रहीम यार खान, चकलाला, सुक्कुर और सियालकोट जैसे महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाया गया. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और झूठा प्रचार कर रहा है कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसी पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, दुश्मन पायलटों के लिए भी खास संदेश
असदुद्दीन ओवैसी का सीधा सवाल
Will S Sharief & A Munir be able to land their Leased Chinese Aircraft at
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 13, 2025
Rahim Yar khan Airbase ?
भारतीय सेना का दावा – लक्ष्य पूरे हुए
भारतीय सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के अनुसार, इस जवाबी हमले में करीब 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और भारत ने अपने सारे सैन्य लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए हैं. यह हमला पाकिस्तान द्वारा 9 मई की रात भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश के जवाब में किया गया था, जिसे अब एक निर्णायक सैन्य सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asaduddin Owaisi
शहवाज शरीफ और मुनीर को असदुद्दीन ओवैसी की ललकार, पूछा- क्या चीनी विमान से रहीम यार एयरबेस पर उतर पाएंगे