उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के काफिले पर हमला हुआ है. करणी सेना के लोगों ने सपा नेता के काफिले पर टायर फेंके और पत्थराव किया. जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हमला उस वक्त हुआ जब रामजीलाल अपने काफिले के साथ बुलदंशरह की ओर जा रहे थे. हालांकि, इसमें किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, रामजीलाल सुमन का काफिला रविवार दोपहर करीब 2 बजे गोभाना टोल प्लाजा से गुजर रहा था. तभी लोधा थाने क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास करणी सेना के लोगों ने घेर लिया और काफिले पर टायर फेंकने लगे. कुछ लोगों ने पत्थर फेंके. इससे हड़बड़ी मच गई और इससे गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. इस हादसे में किसी को गंभीर चोट तो नहीं लगी, लेकिन कई गाड़ियों में भारी नुकसान हो गया.

सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके हैं. इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना गंभाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस हमले के बाद सपा सांसद अलीगढ़ से वापस आगरा के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा में जाकर छोड़ दिया है.
 

हमले के बाद क्या बोले सपा सांसद?
हमले के बाद रामजीलाल सुमन ने कहा, 'ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया. मामला बहुत गंभीर है. बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है. इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है. उनकी(दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है.'

बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने जब से राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया है. उनका लगातार विरोध हो रहा है. इससे पहले आगरा में उनके घर पर करणी सेना और अन्य संगठनों ने हमला किया था. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए इसे गुंडा राज बताया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Attack on Ramjilal Suman convoy in Aligarh Karni Sena threw stones and tyres several vehicles damaged
Short Title
सपा सांसाद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने फेंके पत्थर और टायर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramji Lal Suman Convoy Attack
Caption

Ramji Lal Suman Convoy Attack

Date updated
Date published
Home Title

अलीगढ़: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने फेंके पत्थर और टायर, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Word Count
431
Author Type
Author