बिहार के औरंगाबाद से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान कमलेश चौधरी के रूप में हुई है. कमलेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले नीतीश रविदास ने उसकी साली के साथ रेप किया था. इस घटना में उसका साथ उसके दोस्त ने भी दिया था.

कमलेश ने आरोप लगाया कि 27 मार्च 2025 को राजकर्मा गांव में नीतीश रविदास ने उसकी साली को अकेला देखकर पकड़ लिया था. इसके बाद उसे खींचकर भूसा के घर में ले गया और उसके साथ कई घंटों तक बलात्कार किया. इस दौरान पीड़िता ने काफी विरोध किया. लेकिन नीतीश को उस पर कोई रहम नहीं आया. इस दौरान उसका दोस्त भी उसके साथ था.

साली का बदला लेने के लिए उठाया बड़ा कदम

पुलिस का कहना है कि कमलेश चौधरी ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बजाय बदला लेने की ठान ली और धोखे से दोनों आरोपियों को देव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकर्मा इलाके में बुला लिया.

इसके बाद आरोपी कमलेश चौधरी ने धारदार हथियार से नीतीश रविदास का प्राइवेट पार्ट काट डाला और उसके दोस्त के लाठी-डंडों से पैर तोड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिश अधिकारी ने कहा कि तीनों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या हकीकत में नीतीश रविदास ने आरोपी की पत्नी की बहन के साथ रेप किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Aurangabad take revenge on his sister-in-law his private part was cut off with sharp weapon in Bihar
Short Title
साली का बदला लेने के लिए जीजा ने उठाया खौफनाक कदम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

शख्स का काट दिया प्राइवेट पार्ट… साली का बदला लेने के लिए जीजा ने उठाया खौफनाक कदम
 

Word Count
293
Author Type
Author