Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. राम जन्मभूमि जैसे पवित्र स्थल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी महिला श्रद्धालुओं ने वहां के एक कर्मचारी पर नहाते समय वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल सुबह 6 बजे की है. महिला श्रद्धालु जब होटल के बाथरूम में नहा रही थी तभी उसका वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने ये वीडियो बनाया है वह होटेल में ही काम करता है. ये छुपकर उस महिला का वीडियो बना रहा था.
पुलिस को दी गई घटना की जानकारी
महिला ने जैसे ही देखा, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर सभी श्रद्धालु वहां पंहुच गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान सौरभ नामक युवक के रूप में हुई है. सौरभ यूपी के बहराइच जिले के रहने वाला है. ये राम जन्मभूमि के वीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर-3 के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करता था. इसी गेस्ट हाउस में वह महिला रुकी हुई थी.
यह भी पढ़ें - 356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान
मोबाइल में मिले कई वीडियो और फोटो
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के मोबाइल में जब जांच की गई तो पता चला कि उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो पाई गई है. इससे संदेह जताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि उसने और किन-किन महिलाओं की गुप्त रूप से वीडियो बनाए हैं. राम मंदिर बन जाने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय बनती जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ayodhya News
Ayodhya: रामनगरी में महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता, नहाते समय बाथरूम के अंदर बनाया वीडियो