अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अब राम दरबार का काम जोर शोर से चल रहा है और जल्द भव्य समारोह के साथ इसकी भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम दरबार मंदिर की पहली मंजिल पर तैयार किया गया है. यहां भगवान राजा राम के तौर पर विराजेंगे. श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने से पहले एक भव्य समारोह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. पिछले दिनों इस आयोजन के लिए बड़ी बैठक भी बुलाई गई थी.
बेहद भव्य होगा राजा राम का दरबार
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के प्रथम मंजिल पर भगवान राम का दरबार बनाया गया है. सफेद मकराना संगमरमर से मूर्तिकार प्रशांत पांडे ने राम दरबार बनाने के लिए 20 कारीगरों की एक टीम तैयार की है. यह टीम मूर्तिकार के नेतृत्व में दरबार बना रही है. राम दरबार का निर्माण मकराना के संगमरमर से किया जा रहा है. इसके अलावा, इस परिसर में रामचरितमानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. मंदिर परिसर में 20 एकड़ भूमि के सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है.
जल्द किया जाएगा प्रतिष्ठापना की तारीख का ऐलान
राम मंदिर निर्माण समिति का नेतृत्व वप्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साल 2020 में मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ था. राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से आयोजित करने की योजना है. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु संतों की टोली पहुंच सकती है. इसके अलावा, कुछ लोक गायक और भजन गायक भी भक्ति संगीत गाने के लिए पहुंचेंगे. हालांकि, यह आयोजन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जितना भव्य नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में चली गई जान, वड़ा पाव बेचने वाले पिता ने 6 महीने बाद लिया बेटे का गोल्ड मेडल, भावुक कर देगी कहानी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब सजेगा राम दरबार
Ayodhya News: रामलला के बाद अब अयोध्या में विराजेंगे राजा राम, जानें प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम