उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रेम प्रसंग की वजह से एक युवक को अपनी जान देनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि मृतक अनिल अपनी प्रेमिका के घरवालों के पास शादी की बात करने के लिए गया था. दोनों का प्रेम प्रसंग काफी सालों से चल रहा था और रिश्ते में लड़की मृतक की साली लगती थी. हालांकि, परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर झगड़ा होने लगा. गुस्से में प्रेमिका के परिवारवालों ने अनिल पर हमला कर दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगे. पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है जबकि बाकियों की तलाश चल रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
प्रेम प्रसंग से नाराज था प्रेमिका का परिवार
मामला बागपत के मुकीमपुर गांव का है. पुलिस ने बताया कि अनिल का प्रेम प्रसंग युवती के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था. मंगलवार की रात वह शादी का प्रस्ताव लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था, जो रिश्ते में उसकी साली लगती थी. युवती मृतक की भाभी की चचेरी बहन थी. प्रेमिका के परिवार को यह रिश्ता नामंजूर था और शादी के प्रस्ताव पर वो लोग भड़क गए. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और लाठी से उसकी पिटाई करने लगे. घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Meerut News: पति ने किया दाढ़ी कटवाने से इनकार, तो क्लीन शेव देवर के साथ फुर्र हो गई भाभी
इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ा गया है और पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में आतंकियों का मददगार निकला टीचर, कुपवाड़ा में रहकर आतंकी नेटवर्क बनाने में की थी मदद
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Baghpat News: बागपत में साली से शादी करने के लिए रिश्ता लेकर पहुंचा युवक, परिवार ने मौत के घाट उतारा