डीएनए हिंदी: बिहार के हाजीपुर में सोने की लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को सड़क पर गोलियों से भून दिया. बदमाशों ने जब इस घटना को अंजाम दिया तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. हत्या की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के हाजीपुर में 2019 में देश की सबसे बड़ी रूप की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका मुख्य आरोपी हनी सिंह था, इस घटना के बाद से जेल में बंद हनी सिंह कुछ दिन पहले ही बाहर आया था. उसे समय हनी सिंह सुर्खियों में आ गया था. उसने गैंग के साथ करीब 56 किलो सोने की लूट की थी. इसी मामले में वह कई सालों से जेल में बंद था और अभी जमानत पर बाहर आया था.
यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओमन चांडी पर लगे यौन उत्पीड़न की विधानसभा में होगी चर्चा, UDF ने बताया साजिश
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा गया कि हत्या से पहले हनी सिंह हाजीपुर में सड़क किनारे बाइक लेकर खड़ा है, ऐसा लग रहा है कि वह किसी का इंतजार कर रहा था. इस बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने हनी सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे हनी सिंह सड़क पर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हत्या की जानकारी होते ही परिवारजन भी अस्पताल पहुंच गए. हनी सिंह की बहन और हुआ वहां पर फूट-फूट कर रोने लगीं. वहीं, अन्य परिवारजनों का भी ऐसा ही हाल था.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तो आंध्र प्रदेश में TDP का बंद, जानें किस बात पर हो रहा प्रदर्शन
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हनी सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. उसका पुराना अपराधी के इतिहास रहा है. 23 नवंबर 2019 को हाजीपुर के सिनेमा रोड स्थित एक फाइनेंस बैंक से लगभग 56 किलो सोना लूटा गया था. जिसका मास्टरमाइंड हनी सिंह ही था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Bihar Crime News
बदमाशों ने सोने के लूट के मास्टरमाइंड हनी सिंह को सड़क पर गोलियों से भूना, CCTV कैमरे में कैद हुई हत्या की घटना