बिहार के बगहा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक शराबी पति ने शक के कारण अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने कुल्हाड़ी से पत्नी का गला काट दिया. हत्या के बाद शराबी पति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बल्कि, हत्या के बाद वो पूरी रात खून से सने कमरे में बैठकर पत्नी की लाश को निहारता रहा. पड़ोंसियों ने जब पुलिस को खबर की तो आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पड़ोंसियों ने पुलिस को सूचित किया
घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर जाकर देखा. कमरे में महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति चुपचाप पास बैठा था. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. धनहा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
ये भी पढ़ें- शख्स का काट दिया प्राइवेट पार्ट… साली का बदला लेने के लिए जीजा ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी 2005 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. मृतका के भाई और गांव वालों के अनुसार, आरोपी पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था और उस पर अवैध संबंधों का शक जताता था. इसे लेकर पहले भी महिला ने शिकायत की थी, लेकिन मामले को पंचायत में सुलझा लिया गया था. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bihar News: शराबी पति के शक ने ली पत्नी की जान, कुल्हाड़ी से सर को किया अलग, आरोपी फरार