Bihar News: NEET पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बिहार की राजधानी पटना से NEET पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पकड़ा गया है. संजीव मुखिया को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार गुरुवार की रात पटना से एसटीएफ की टीम ने संजीव मुखिया को दबोचा है. बताते चले कि पुलिस ने संजीव मुखिया पर 3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. संजीव मुखिया को ईओयू और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया है.
कौन है संजीव मुखिया
संजीव मुखिया लंबे समय से फरार चल रहा है. बीते 10 अप्रैल को बिहार पुलिस द्वारा संजीव मुखिया पर 3 लाख का इनाम घोषित किया गया था. संजीव पहले पहले नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था. संजीव पर आरोप था कि उसने छात्रों से 40-40 लाख रुपये लेकर प्रश्न पत्र लीक किया था. 2016 की सिपाही भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक कांड में उसका नाम जुड़ा था। इसके अलावा, बीपीएससी शिक्षक बहाली घोटाले में वह पहले ही जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पहले 'स्तन पकड़ना' अब रेप पीड़िता को लेकर कही थी ये बात
संजीव का बेटा कर चुका है एमबीबीएस
एक बात और जो आपको हैरान कर देगी कि संजीव मुखिया का बेटा जो पीएमसीएच से एमबीबीएस कर चुका है फिलहाल जेल में बंद है. इस सब के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी परीक्षा माफिया गैंग का हिस्सा रह चुका है. यहां तक कि पूरा परिवार परीक्षा माफिया गैंग में संलिप्त रह चुका है. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा था. कई जांच एजेंसियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में उसकी तलाश में छापेमारी भी की थी. अब जाके संजीव मुखिया बिहार पुलिस के हाथ लगा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Sanjeev Mukhiya Arrest
कौन है NEET पेपर लीक का 'मास्टरमाइंड' संजीव मुखिया?, कई छात्रों से वसूले थे 8 से 15 लाख रुपये, बिहार STF ने दबोचा