बिहार के मधेपुरा में पति की हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के चौसा प्रखंड में एक शख्स ने बेरहमी से अपनी 20 साल की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के दौरान दंपती का मासूम बेटा भी घर में ही था. पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के बाद यह शख्स पास के खेतों में छुप गया. सुबह ग्रामीणों ने पत्नी को घर में खून से लथपथ देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गांव के लोगों ने ही खेत में से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के बयान से ऐसी जानकारी मिली है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर ही झगड़े होते थे. आरोपी को शक था कि पत्नी का अफेयर गांव के ही एक लड़के से चल रहा है.
मृतका के मायकेवालों ने पुलिस के पास दर्ज कराई केस
घटना बिहार के मधेपुरा इलाके की है. मृतका की पहचान अंजलि कुमारी के तौर पर हुई है. अंजलि के परिवार के सदस्यों ने पति बादल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मृतका के परिवार का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ अक्सर ही मारपीट करता था. उसे कई बार प्रताड़ित किया गया था. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी बादल अक्सर शराब पीकर मारपीट किया करता था. पुलिस ने बादल को पास के मकई के खेतों से ही अरेस्ट किया है. एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सगाई से पहले नहीं सिली पोशाक तो युवक ने लगा दिया मुकदमा, टेलर से मांगा इनते रुपये का मुआवजा
पुलिस आरोपी और मृतका के कॉल डिटेल और घर की भी तलाशी ले रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा था. इसी वजह से दोनों के बीच काफी झगड़े भी होते थे. दंपती की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और कपल का एक छोटा बच्चा भी है.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमला, कई लोग गंभीर घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
बिहार के मधेपुरा में पति ने पार की हैवानियत की हद, मासूम बेटे के सामने मां की गला रेतकर की हत्या