जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इसमें 26 लोगों की जान चली गई और 17 से ज्यादा घायल हो गए. इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, इस हमले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेश यात्रा को जोड़ने की कोशिश की गई है. इस मामले में कर्नाटक बीजेपी आईटी सेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट किए गए हैं. पुलिस ने इन पोस्ट को हटवा दिया है.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कानूनी और मानवाधिकार इकाई के अध्यक्ष सीएम धनंजय ने शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में धनंजय ने कहा कि पोस्ट का उद्देश्य राहुल गांधी की विदेश यात्रा को मंगलवार को पहलगाम में हुए क्रूर हमले से जोड़ना था. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इस कदम का उद्देश्य राहुल की छवि को धूमिल करना और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था.
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मामला
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह भाजपा द्वारा घटना से जनता का ध्यान हटाने और राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने में अपनी ‘विफलता’ से ध्यान हटाने का प्रयास है. शिकायत के आधार पर हाई ग्राउंड्स पुलिस ने विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया.
अमेरिकी दौरा बीच में किया रद्द
राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे हैं. वह गुरुवार सुबह होने वाली कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे. राहुल बीते एक सप्ताह से अमेरिका में थे. उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे. कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए आज कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

rahul gandhi
Pahalgam Terror Attack से जोड़ा गया राहुल गांधी का नाम, कर्नाटक BJP आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज