छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक एनसीसी कैंप में कुछ छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया है. जिन छात्रो के साथ ऐसा किया गया है वे छात्र गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बताए जा रहे हैं. इस मामले के बारे में जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इसमें 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 7 टीचर हैं.
क्या पूरा मामला
दरअसल मामला कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई गांव है. इश गांव में 26 से लेकर 1 अप्रैल तक एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप के दौरान 159 छात्रों को जबरन नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया. जबकि इन 159 छात्रों में से केवल 4 छात्र ही मुस्लिम थे. पुलिस इन घटना को लेकर और भी जांच-पड़ताल कर रही हैं. इस मामले के सामने आने के बाद छात्र संगठनों ने प्रदर्शन भी किया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर सह छात्र आयुष्मान चौधरी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पहले 'स्तन पकड़ना' अब रेप पीड़िता को लेकर कही थी ये बात
पहलगाम हमले से देशवासियों में गुस्सा
एक तरफ देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ खीचातान मची हुई है. पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. दरअसल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था और हमले से पहले पर्यटकों से कलमा पढ़ने के लिए कहा था. इसलिए हो सकता है कि ये मामला भी तूल पकड़ ले. फिलहाल यहां पर सब कुछ पुलिस की कंट्रोल में हैं.
- Log in to post comments

Chhattisgarh namaz
छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाली घटना, NCC कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया गया मजबूर, जानें पूरा मामला