Jaipur Basement Accident: बीते कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. अब ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर शहर से सामने आया है. जयपुर के ध्वज नगर स्थित एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई हैं.
डूबकर मरने वालों में 23 साल के कमल शाह,19 साल की पूजा सैनी और छह साल की पूर्वी सैनी शामिल हैं. पुलिस ने सभी मृतकों पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के कंवटिया अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जयपुर में भी दिल्ली के राजेंद्र नगर जैसा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत