दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब गिनती के दिन बचे हैं और आखिरी वक्त में तीनों मुख्य पार्टियों के आलाकमान भी प्रचार के लिए उतर गए हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अरविंद केजरीवाल के साथ एक रोड शो किया है. इस बीच कुछ सीट ऐसी हैं जिन पर चुनावी संग्राम रोचक हो गया है. बादली की सीट पर मुख्य मुकाबला आप (AAP) और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार जिस अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं उसस बोट बंटने का डर बन गया है.  

बादली में हैट्रिक लगाने से चूकेंगे अजेश यादव? 
बादली विधानसभा सीट की बात करें, तो पिछले दो विधानसभा चुनाव (Delhi Election) में यहां से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव ने जीत दर्ज की है. अजेश तीसरी बार मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के दीपक चौधरी के साथ है. कांग्रेस ने यहां से देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, जो पहले विधायक भी रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें: वो पांच बड़े मुद्दे, जिन पर आम आदमी को निर्मला सीतारमण से है राहत और बड़े ऐलान की आस  


इस इलाके में यादव और ओबीसी वोट बैंक है. इसके अलावा बड़ी संख्या निम्न मध्यवर्गीय आय वाले लोगों की भी है. देवेंद्र यादव मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और क्षेत्र में उनकी सुगबुगाहट भी नजर आ रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर कांग्रेस की मजबूती से ज्यादा नुकसान आम आदमी पार्टी को ही होगा.

एंटी इनकंबेंसी भी है क्षेत्र में बड़ा मुद्दा 
बादली विधानसभा में एंटी इनकंबेंसी भी इस बार बड़ा मुद्दा है. खराब सड़कें, सीवर की समस्या और शौचालयों का निर्माण ऐसे मुद्दे हैं जिसे लेकर आम लोगों में आक्रोश है. सड़कों की मरम्मत का काम 10 साल के बाद भी ठीक तरह से नहीं हुआ है. इसके अलावा, ज्यादातर लोग निम्न आय वर्ग के हैं और उनके लिए अनाधिकृत कॉलोनियों को मान्यता दिए जाने का भी प्रमुख चुनावी मुद्दा है. 


यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या में मची भगदड़ के बाद लिया सबक, अगले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में हुए ये 5 बदलाव 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi election 2025 close contest between aap bjp and congress candidats in badli arvind kejriwal delhi chunav
Short Title
Delhi Election 2025: बादली में करीबी मुकाबला, AAP या BJP में से किसका खेल बिगाड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Election 2025
Caption

बादली सीट पर कांग्रेस करेगी खेल खराब?

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election 2025: बादली में करीबी मुकाबला, AAP या BJP में से किसका खेल बिगाड़ेगी कांग्रेस?
 

Word Count
380
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर मौजूदा समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि कांग्रेस की वजह से आप को नुकसान हो सकता है. बादली सीट पर भी मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के मजबूत होने पर बीजेपी को फायदा मिल सकता है.
SNIPS title
Delhi Election: बादली सीट पर कांग्रेस बनेगी आप के लिए बड़ी मुश्किल?