दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल के महीने में ही पारा 40 के पार पहुंच गया है और लोगों के लिए सुबह के समय भी घर से निकलना दूभर है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम (Delhi NCR Weather) की मार से आम लोग बेहाल हैं और चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल पस्त कर रखा है. हालांकि, मौसम विभाग का ताजा अपडेट थोड़ी राहत लेकर जरूर आया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में अगले तीन दिनों में आसमान से बारिश के तौर पर राहत की फुहारें बरसने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश और धूप के बीच लुकाछिपी चलती रहेगी. अगले तीन दिनों के लिए धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
बिहार में मौसम बढ़ाएगा मुश्किल, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi Weather) से लोगों को राहत मिलेगी, तो बिहार में आंधी तूफान की वजह से आम लोगों को परेशानी झेल पड़ सकती है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से आम लोगों को राहत मिली है. सोमवार को भी प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और ओले की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज , सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार में बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन, 16 PAK यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट
पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट
हिमालय के पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश से आम लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, अभी मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर जारी रहने वाला है और मई में लोगों को तेज गर्मी से झुलसना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: जेएनयू में घोषित छात्र संघ चुनाव के नतीजे, प्रेसिडेंट समेत टॉप-3 पदों पर लेफ्ट का कब्जा, ABVP ने भी दिखाया कमाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत, मौसम का नया अपडेट जान मन खुश हो जाएगा