देश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-NCR समेत हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए हीटवेव यानी लू का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ होगी, जिससे गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है.
उत्तर भारत में लू का असर
दिल्ली समेत एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, एमपी और पश्चिमी यूपी के इलाकों में गर्म हवाओं का प्रकोप बना रहेगा. आईएमडी ने साफ किया है कि उत्तर भारत में फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं। कुछ इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हल्की राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन उसका असर सीमित ही रहेगा
पूर्वी यूपी और बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट
बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और बस्ती जैसे जिलों में हल्की बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पश्चिमी यूपी के इलाकों में धूल भरी आंधी 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की आशंका है. बिहार में पटना, गया और भागलपुर जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है.
झारखंड और बंगाल में आंधी-तूफान का खतरा
झारखंड के रांची, जमशेदपुर समेत अन्य जिलों में बिजली गिरने और पेड़ गिरने की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कोलकाता और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं.
एहतियात बरतें, मौसम से रहें सतर्क
गर्मी से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें. बारिश और तेज हवाओं के चलते बिजली और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज न करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather Update
दिल्ली समेत कई राज्यों में चलेगी हीटवेव , IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट