Delhi-NCR Weather: भारत में अप्रैल के अंत तक गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में लू का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.
गर्म हवाओं का सामना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लू की स्थिति बनी हुई है .दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. हवाएं शुष्क होंगी और नमी का स्तर काफी कम रहेगा. ऐसे में डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है. लोगों को भरपूर पानी पीने और धूप में ज्यादा देर न रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में धूलभरी हवाएं
राजस्थान के पश्चिमी जिलों, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में तापमान 46 डिग्री के पार जा सकता है. गर्म हवाओं के साथ धूलभरी आंधी की संभावना है. पूर्वी राजस्थान थोड़ा शांत रहेगा लेकिन मौसम शुष्क ही रहेगा.
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग रंग दिखा रहा मौसम
राज्य के पश्चिमी हिस्सों में लखनऊ जैसे शहरों में तेज गर्मी बनी रहेगी, जबकि पूर्वी जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की उम्मीद है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.
राहत लेकर आई बारिश
बिहार के कुछ हिस्सों में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, बारिश के बावजूद गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather
दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में हीटवेव का कहर, इन राज्यों में बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट