डीएनए हिंदी: पहाड़ों पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब दिल्ली की सर्दी में दिखने लगा है. दिवाली के बाद बढ़ा जानलेवा प्रदूषण पहले से काफी कम हुआ है और इसके साथ ही ठंड भी बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली के लोगों को सर्दी का अहसास होने लगेगा और 21 से 25 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. सोमवार को हवा में नमी का स्तर 46 से 98 प्रतिशत तक बना रहा. दिल्ली के लोगों को अब मशहूर सर्दी के आने का और ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. तापमान कम होने का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ सकता है. उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाओं का असर दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों पर पड़ने वाला है.
दिल्ली में अब सुबह और शाम की ठंड दिखने लगी है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा. स्काईमेट का अनुमान है कि सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है. इसके बाद इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी और 21 से 25 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान कम होकर 24 से 26 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास रह सकता है.
यह भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर के 36 टुकड़े करने वाला आफताब जेल में क्यों बिछा रहा बिसात?
इस हफ्ते बारिश की नहीं है कोई संभावना
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और कुछ हिस्सों में बारिश का असर दिल्ली पर तापमान में गिरावट के तौर पर ही देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है आने वाले 6-7 दिनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. उत्तर-पश्चिम से हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं और इन हवाओं की वजह से दो दिन बाद उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों में लोगों को रजाई-कंबल की जरूरत महसूस होने लगेगी.
15 से 31 दिसंबर के बीच दिल्ली में फिर बढ़ सकता है प्रदूषण
15 से 31 दिसंबर के बीच दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है क्योंकि इस दौरान ठंड काफी बढ़ जाती है और इस वजह से कोहरे का यह पीक सीजन होता है. हवाओं के चलने की रफ्तार कम हो जाती है जिसकी वजह से प्रदूषकों को देर तक हवा में बने रहने की जगह मिलती है. साथ ही, शादियों के साथ क्रिसमस, न्यू ईयर का जश्न भी इस दौरान होता है और इन सब वजहों से प्रदूषण का स्तर बढ़ना बहुत आम है.
यह भी पढ़ें: भारत के अमीरों के लिए स्वर्ग है यह देश, नाम तो सुना होगा?
- Log in to post comments

Delhi Weather Updates
Delhi Weather: दिल्ली में आ रही है कड़ाके की ठंड, रजाई-कंबल अभी ही निकाल लें